।*******///* उझानी बदांयू 28 अक्टूबर। पंखा रोड पर बीस लाख की लागत से बने नाले का पूर्व मंत्री विमलकृष्ण अग्रवाल ने पालिकाध्यक्ष पूनम अग्रवाल की मोजूदगी में उदघाटन किया। राजकीय ठेकेदार रामप्रवेश यादव ने बताया कि पंखा रोड पर स्वागत द्वार से रामलीला पुलिया तक बने नाले की लागत बीस लाख रुपए है। आज दोपहर पूर्व मंत्री श्री अग्रवाल व पालिकाध्यक्ष पूनम अग्रवाल ने पूजा-अर्चना कर लगी शिलापट का अनावरण किया। इस मौके पर ईओ अब्दुल शबूर, सभासद रेनू यादव , पूर्व सभासद उषा यादव,सफाई निरीक्षक हरीश त्यागी,गोपी वल्लभ शर्मा, टीटू मित्तल, नीटू शर्मा,नीरज माहेश्वरी, स्नेह शर्मा, राजकुमार गुप्ता,तोसीफ अहमद, आदि मौजूद रहे।——————- राजेश वार्ष्णेय एमके।