10:58 pm Thursday , 1 May 2025
BREAKING NEWS

बगैर वेतन, बोनस केसे मने पालिका कर्मियों की दिवाली

———- सौम्य सोनी की रिपोर्ट————

बदांयू 28 अक्टूबर।
बदायूं नगर पालिका में किसी स्थायी ईओ की नियुक्ति न होने के कारण पालिका कर्मियों की दिवाली बगैर वेतन और बोनस के इस बार कहीं फीकी न रह जाए। इससे चिंतित पालिकाध्यक्ष फात्मा रजा ने डीएम निधि श्रीवास्तव को पत्र भेजकर किसी अधिकारी की नियुक्ति की मांग की है।

बदायूं नगर पालिका में काफी समय से कोई स्थायी ईओ नहीं हैं। ऐसे में सिटी मजिस्ट्रेट ही प्रभारी ईओ का काम देख रहे हैं। इस समय सिटी मजिस्ट्रेट व प्रभारी ईओ के रूप में देवेंद्र पाल सिंह की तैनाती है। पालिकाध्यक्ष फात्मा रजा ने डीएम को दिए पत्र में कहा है कि इस समय सिटी मजिस्ट्रेट देवेंद्र पाल सिंह प्रभारी ईओ का काम देख रहे हैं लेकिन संज्ञान में आया है कि विगत 14 अक्टूबर से वह अवकाश पर चल रहे हैं। अगले सप्ताह दिवाली का त्योहार है जिसके चलते शासन द्वारा कर्मचारियों को उनका वेतन/बोनस/पेंशन आदि का भुगतान दिवाली से पूर्व किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। ऐसे में आदेश के अनुपालन के लिए सिटी मजिस्ट्रेट के अवकाश पर होने की दशा में किसी अन्य अधिकारी को नामित किए जाने की आवश्यकता है ताकि कर्मचारियों का त्योहार फीका न हो।