12:55 pm Thursday , 1 May 2025
BREAKING NEWS

सिक्योरिटी मार्केट में करियर की अपार संभावनाएं


राजकीय महिला महाविद्यालय, बदायूं में वाणिज्य विभाग एवं करियर काउंसलिंग समिति के तत्वाधान में चल रहे दो दिवसीय व्याख्यान श्रृंखला के अंतर्गत नेशनल इंस्टीट्यूट आफ सिक्योरिटी मार्केट (NISM) एवं सेबी और आरबीआई की ओर से दो दिवसीय व्याख्यान प्रमाण पत्र कार्यक्रम के अंतिम दिन भी व्याख्यान चार सत्रों में विभाजित रहा, जिसके अंतर्गत पहला सत्र – द्वितीयक बाजार में निवेश कैसे किया जाए, दूसरे सत्र के अंतर्गत म्युचुअल फंड एवं उसमें निवेश करने के प्रकार, तृतीय सत्र के अंतर्गत सिक्योरिटीज मार्केट में निवेश करते समय किन बातों को ध्यान में रखना आवश्यक है इन सबको समझाते हुए NISM से आए हुए सीनियर वक्ता सुशील कुमार सक्सेना ने चौथे सत्र मे सिक्योरिटीज मार्केट में कौन-कौन से करियर को चुना जा सकता है जैसे -निवेश एडवाइजर, म्युचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर, मर्चेंट बैंकर्स, रिटायरमेंट एडवाइजर, रिसर्च एनालिस्ट, टैक्सेशन इन सिक्योरिटी मार्केट, पोर्टफोलियो मैनेजर्स आदि का चुनाव इस प्रकार के व्याख्यान के माध्यम से किया जा सकता है। चारों सत्र के मध्य में एक क्विज का आयोजन भी कराया गया जिसमें कला विभाग, विज्ञान विभाग एवं वाणिज्य विभाग की 70 छात्राओं ने प्रतिभाग किया । जिन छात्राओं का अच्छा प्रदर्शन रहा वह सुमैयरा, अलशिफा, हिबा, तूबा,सामिया, तनुजा, सिमरन, वंशिका, कीर्ति, पूर्णिमा, तनीषा, फातिमा आदि का अच्छा प्रदर्शन रहा । कार्यक्रम के अंत में दो दिन में हुए आठों सत्रों के अंत में एक अंतिम ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता का मुंबई स्थित निज्म कार्यालय से आयोजन किया गया, जिसमें सभी ने प्रतिभाग किया। व्याख्यान के अंत में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ राजधन द्वारा सभी छात्राओं को प्रेरणा देते हुए कहा “कि इस प्रकार के कार्यक्रम से आप भविष्य में उच्च स्तरीय के पदों पर जा सकते हैं साथ ही ऐसे कार्यक्रमों से आपका संपूर्ण व्यक्तित्व का विकास संभव होता है” इन्हीं शब्दों के साथ उन्होंने कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री सुशील कुमार जी को भेंट स्वरूप महाविद्यालय प्रतीक चिह्न दिया । कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम का संचालन कर रही रेंजर्स प्रभारी एवं वाणिज्य विभागअध्यक्ष कु सरिता गौतम द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया । कार्यक्रम में डॉ वंदना, अर्चना पांडे, डॉ सतीश कुमार, डॉ भावना सिंह, बृजेश कुमार आदि उपस्थित रहे । कार्यक्रम के सफल संचालन में समस्त महाविद्यालय परिवार का सहयोग प्राप्त हुआ।