जो भी दोषी हो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए: आदित्य
बिल्सी। पिछले दिनों नगर के एक मोहल्ले की रहने वाली सात वर्ष की कक्षा तीन में पढ़ने वाली मासूम बालिका की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई। जिसपर आज पीड़ित परिजनों से क्षेत्रीय सांसद आदित्य यादव मिले। पार्टी मुखिया अखिलेश यादव के निर्देश पर सांसद ने एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता पीड़ित परिजनों को दी और हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया। सांसद ने इस घटना को बेहद दुखद बताते हुए कहा कि जो भी दोषी हो उनके खिलाफ पुलिस कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे। जो भी शक के दायरे में आ रहे हैं उनसे पुलिस पूछताछ करें। आदित्य यादव ने कहा कि इस घटना से कानून व्यवस्था की भी पूरी तरह पोल खुल गई है। सांसद ने कहा कि पार्टी पीड़ित परिजनों के हर दुख-सुख में साथ खड़ी है जो भी मदद होगी उनकी की जाएगी। श्री यादव से मिलकर पीड़ित परिवार के लोग फूट-फूट कर रोए। उन्होंने सभी को सांत्वना देते हुए कहा कि उन्हें परेशान होने की कोई बात नहीं है पार्टी हर स्तर पर उनके साथ है। इस मामले को ऊपर भी उठाया जाएगा। जो भी दोषी होंगे उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का काम पार्टी द्वारा किया जाएगा। पीड़ित परिजनों ने संसद को पूरी घटना की जानकारी दी और कहा कि उन्हें कुछ लोगों पर शक है, लेकिन पुलिस उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। संसद के साथ विधायक ब्रजेश यादव, पूर्व विधायक प्रेमपाल सिंह, हाजी बिट्टन, आशीष यादव, नगराध्यक्ष कवींद्र सक्सेना, हाजी अजमल खां, अखिलेश यादव, फैजान राइन, मुनेंद्र यादव, उदयवीर सिंह शाक्य, अपून शर्मा, नाहिद अंजुम, अजीम गाजी आदि मौजूद रहे।