5:28 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

धर्मेन्द्र यादव कल लोकसभा क्षेत्र बदायूँ में विभिन्न राजनीतिक व निजी कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे

समाजवादी पार्टी के संसद में मुख्य सचेतक व सांसद मा0 धर्मेन्द्र यादव कल दिनांक 28 अक्टूबर 2024 को लोकसभा क्षेत्र बदायूँ में विभिन्न राजनीतिक व निजी कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे।
इसके अंतर्गत विधानसभा गुन्नौर में प्रातः 08:30 बजे से 10:00 बजे तक टी0सी0एल0,बबराला में आमजनता व सपा कार्यकर्ताओं से भेंट करंगे,प्रातः 10:30 बजे धनारी में स्व0 अजय पाल (प्रमुख जी) की शोक सभा मे,प्रातः 11:00 बजे धनारी में रामवीर यादव,पूर्व जिला पंचायत सदस्य के निजी कार्यक्रम में, प्रातः 11:30 बजे ग्राम तरफरी में नवनीत यादव पू0 स0 जि0 पंचायत के आवास पर शोक सभा मे,अपरान्ह 12:30 बजे विधानसभा सहसवान के ग्राम जरीफनगर में दुर्गेश यादव,सदस्य जिला पंचायत के निजी कार्यक्रम में,अपरान्ह 01:30 बजे ब्रजेन्द्र यादव, सदस्य जिला पंचायत के आवास पर शोक सभा मे,अपरान्ह 02:30 बजे विधानसभा बिल्सी के कस्बा उझानी में रजनीश गुप्ता के आवास पर निजी कार्यक्रम में,अपरान्ह 03:00 बजे कस्बा उझानी में डॉ0 नईम के आवास पर निजी कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।