बदायूँ । आरएसएस संगठन के अनुषांगिक संगठन सहकार भारती की जिला इकाई का गठन किया गया । सहकार भारती संगठन में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ डीएस चौधरी को ज़िलाध्यक्ष , विनय कुमार सिंह को संगठन प्रमुख , डॉ दीप्ति सिंह सोलंकी को जिला महिला प्रमुख , लेक्चर सुरेंद्र कुमार को जिला महामंत्री नियुक्त किया गया । सहकार भारती सहकारिता के क्षेत्र में कार्य करने वाला एक ऐसा संगठन है जिसमे लघु उद्योग से लेकर कुटीर उद्योगों तक समितियाँ बनाकर कार्य किया जाता है ।