5:28 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

रोटरी क्लब ऑफ बदायूं सेंट्रल का दीपावली महोत्सव कार्यक्रम होटल फोर लीफ में सम्पन्न हुआ

रोटरी क्लब ऑफ बदायूं सेंट्रल का दीपावली महोत्सव कार्यक्रम होटल फोर लीफ में सम्पन्न हुआ जिसमें क्लब के सभी सदस्यों ने गायन,नृत्य जोक्स, भजन प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय गान के साथ हुआ इसके बाद बच्चो के डांस हुए भाग लेने वाले सभी बच्चो को गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया।
क्लब के सभी सदस्यों को कंपलसरी गिफ्ट दिया गया परन्तु गिफ्ट देने से पहले कोई गीत, ग़ज़ल, नृत्य करने के बाद ही गिफ्ट दिया गया। क्लब के अध्यक्ष अनिल गुप्ता की पत्नी शिखा गुप्ता ने एवं उनके साथ सभी महिलाओं ने राधा कृष्ण के भजनों पर सामूहिक नृत्य कर माहौल को खुशनुमा बना दिया।
इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष अनिल गुप्ता, डॉ संजीव गुप्ता, मुनेन्द्र कुमार सिंह, विपिन अग्रवाल , दीपक सक्सेना, कुलदीप रस्तोगी, सुरेन्द्र चाणक्य, संजय रस्तोगी, आमोद चाणक्य, अनिल गुप्ता सीमेंट,राम मोहन अग्रवाल, डॉ कौशल गुप्ता, सोनू गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, सुरजीव गुप्ता, प्रमोद शर्मा, अमित वैश्य, गोपाल रस्तोगी, सुनील गुप्ता, संजीव सक्सेना, मुकेश रस्तोगी, राजेश गुप्ता, रितेश गुप्ता, रवेंद्र गुप्ता ने भाग लिया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण लकी ड्रॉ रहे जिनमें प्रथम पुरस्कार संजय रस्तोगी, द्वितीय पुरस्कार सुरजीव गुप्ता एवं तृतीय पुरस्कार प्रदीप गुप्ता को मिला।
क्लब के अध्यक्ष अनिल गुप्ता, सचिव डॉ संजीव गुप्ता, असिस्टेंट गवर्नर सुरेन्द्र चाणक्य ने सभी सदस्यों का आभार एवं दीपावाली की शुभ कामनाएं दी।
कार्यक्रम का सफल संचालन,कार्यक्रम संयोजक मुनेंद्र कुमार सिंह ने किया ।

X