7:23 am Saturday , 1 February 2025
BREAKING NEWS

दीपावली के अवसर पर दीपक डेकोरेशन एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

दीपावली के अवसर पर दीपक डेकोरेशन एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

गिंदो देवी महिला महाविद्यालय, बदायूं की ओर से प्राचार्या प्रो. (कैप्टन) इंदु शर्मा के निर्देशन में दिवाली के अवसर महाविद्यालय द्वारा दीपक डेकोरेशन एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन सांस्कृतिक एवं मिशन शक्ति के तत्वाधान में किया गया ।इस अवसर पर प्राचार्या महोदया ने कहा कि रंगोली बनाने की प्रक्रिया आपके तनाव को को कम कर देती है क्योंकि रंगोली बनाते समय आपकी अंगुली और अंगूठा मिलकर ज्ञानमुद्रा बनाते हैं, जो आपके मस्तिष्क को ऊर्जावान और सक्रिय बनाने के साथ-साथ बौद्ध‍िक विकास में भी महत्वपूर्ण है। अध्यक्ष महोदया श्रीमती मोनिका रस्तोगी ने कहा कि रंगोली घर की खुशी सकारात्मक और जीवंतता का प्रतिनिधित्व करती है और इसका उद्देश्य धन्य और सौभाग्य में वृद्धि कर नकारात्मकता का नाश करना है। सचिव महोदया श्रीमती साक्षी रस्तोगी ने संबोधित करते हुए छात्राओं को बताया कि इस दिन दीपक जलाकर लोग अंधकार को दूर करते हैं और अपने जीवन में प्रकाश लाते हैं। डॉ उमा सिंह गौर ने छात्राओं से कहा कि वह वोकल फ़ॉर लोकल का प्रयोग करते हुए मिट्टी के दीपक का प्रयोग करें एवं चाईनीस सामानों के प्रयोग से बचे। इसके साथ ही कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाली छात्राओं को प्रमाण पत्र दिया गया। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अनामिका भारती एवं द्वितीय स्थान लवी पटेल को प्राप्त हुआ। दीपक डेकोरेशन में प्रथम स्थान वैष्णवी,द्वितीय स्थान वेदांशी एवं तृतीय स्थान अनुष्का ने प्राप्त किया। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन डॉ वंदना वर्मा द्वारा एवं कार्यक्रम का संचालन सांस्कृतिक प्रभारी डॉ इति अधिकारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्य असि प्रो सरला देवी,डॉ निशी अवस्थी,डॉ अनीता,डॉ प्रीति,असि प्रो अवनिशा,असि प्रो शालू,असि प्रो निशा,असि प्रो शिल्पी आदि सभी सम्मिलित हुए।