7:14 am Saturday , 1 February 2025
BREAKING NEWS

ए0पी0एस0 इंटरनेशनल स्कूल उझानी ने हर्षोल्लास व श्रद्वाभाव से मनाया ग्रांड पेरेट्ंस डे



आज दिनाक 26.10.2024 को ए0पी0एस0 इंटरनेशनल स्कूल, उझानी में हर्षोल्लास व श्रद्वाभाव से ’बागबान’ ए ट्रिब्यूट दू द ग्रैंड पेरेन्ट्स’ का अयोजन किया। यह आयोजन भव्य व विशाल स्तर पर किया गया। विद्यालय को बड़े भव्य व आकर्षक रूप से सुसाज्जित किया गया। अतिथियों व आगंतुकों के बैठने की उत्तम व्यवस्था थी। अमूमन स्कूल में बच्चों के माता पिता ही पहुँचते है। शानिवार को विशेष रूप से दादा-दादी व नाना-नानी के लिए आयोजित इस कार्यक्रम मंे बुजुर्गो के चहरे पर एक अलग खुशी देखने को मिली जिसे देखकर हर कोई भाव विभोर दिखा। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों के जीवन में दादा-दादी व नाना-नानी की महत्वपूर्ण भूमिका को उजागर करना था। आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री वाई0 के0 सिंह (शैक्षणिक प्रमुख), श्रीमती शशि भार्गव, विद्यालय के चेयरमैन श्री विमलकृष्ण अग्रवाल, चेयरपर्सन श्रीमती पूनम अग्रवाल, निदेशक श्री नीलांशु अग्रवाल एंव निदेशिका श्रीमती नंदिता अग्रवाल थी। प्रधानाचार्य श्री रविन्द्र भट्ट द्वारा बुके प्रदान कर मुख्य अतिथियों को स्वागत किया गया। सनातन परांपरानुसार शुभ कार्य का प्रारंम्भ दीप प्रज्जवलन के साथ मुख्य अतिथि विद्यालय के चेयरमैन, चेयरपर्सन, निदेशक, निदेशिका, प्रधानाचार्य व शैक्षिण प्रमुख के द्वारा श्रीमती उषा खरे, श्रीमती माला गुप्ता व श्रीमती सुगंधी जौहरी के निर्देशन में किया गया। के0जी0 के विद्यार्थियों द्वारा ग्रैन्डमा, ग्रैन्डपा टुडेज फॉर यू स्वागत गान की प्रस्तुति की और रंग बिरगी, वेशभूषा में बच्चों की प्रस्तुति चिन्ताकर्षक थी। इस स्वागत गान के माध्यम से उन्होनें ग्रैन्डमा व ग्रैन्डपा के प्रति सम्मान प्रकट किया। यह श्रीमती माला गुप्ता के निर्देशन मंे हुआ।
प्री नर्सरी के नन्हें मुन्ने बाल कलाकारों ने ’नानी तेरी मोरनी को’ और ’दादी-अम्मा दादी-अम्मा’ एक्शन साँग की शानदार प्रस्तुति देकर उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया। बच्चों की प्रस्तुति मे दादी अम्मा को मानने का बार-बार आग्रह सभी को भाव-विभोर कर रहा था। दादी-अम्मा की भूमिका का करने वाली छात्रा ने भी सुंदर प्रस्तुति दी।
कक्षा 1 के विद्यार्थियों द्वारा ग्रैन्ड पेरेन्ट्स को समर्पित एक सुंदर कविता का वाचन किया जिसमें बच्चों की प्रस्तुति मन भावक थी। कक्षा 1 के विद्यार्थियों द्वारा ’वेलकम पार्टी ऑल ऑफ यू’ शीर्षक से एक नृत्य प्रस्तुत किया गया। बच्चों के स्टेप्स उनकी नृत्य कुशलता को व्यक्त कर रहे थे।
गेम फस्ट ’म्यूजिक चेयर फॉर ग्रैन्ड पेरेन्ट्स’ का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम रश्मि, प्रिया राना व रेनुका साह के निर्देशन में हुआ। उन्हे खेल के नियमों से अवगत किया गया। शीतल मैम ने इस प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त की विद्यालय की चेयरपर्सन द्वारा उन्हे पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। पहले दादी-दादी नाना-नानी व बाद में दादा-नाना गेम के प्रतिभागी बने जिसमें विजयी प्रतिभागी को चेयरमैन द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। नर्सरी कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा एक एक्शन साँग ’दादा जी की छड़ी हूँ मै’ की शानदार प्रस्तुति दी। बच्चों की वेशभूषा व प्रस्तुति को देखकर तालियों की गड़गडाहट से सारा वातावरण गूंज उठा इस कार्यक्रम में दादा-दादी व नाना -नानी को भाव- विभोर कर दिया इसी भावुकता में अनेक दादा-दादी नाना -नानी व विद्यालय के पदाधिकारी अपनी सीट छोड़कर बच्चों को गोद में लेकर उनके साथ नृत्य करने लगे। कक्षा 1 के विद्यार्थियों ने रेस्पेक्ट फॉर पेरेन्ट्स शीर्षक से एक प्रहसन प्रस्तुत किया।
प्रिया राना व रश्मि सिंह द्वारा एक वाक्यांश बोला गया जिसको बारबार दुहराना था। इसमें विजयी प्रतिभागियों को प्रधानाचार्य द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। उन्होने पहेलियाँ भी पूंछी। सही उत्तर देने वाले को पुरस्कृत किया गया। रेनुका साह के निर्देशन में बच्चों ने योग की विभिन्न गतिविधियों की बखूवी प्रस्तुति दीं इसमें कक्षा 1 , 2 व 3 की विद्यार्थी थे। प्रस्तुति इतनी प्रभावोत्पादक थी की उसमे सभी खो गये। गेम ’ ड्रेप ए साड़ी’ का आयोजन हुआ। उसमें दादी जी ने दादा जी को नियत समय मे साड़ी बाँधनी थी इसमें विजयी प्रतिभागी को निदेशक महोदय द्वारा पुरस्कृत किया गया। माला गुप्ता के निर्देशन में एक गतिविधि गाने की धुन पहचानना थी विजयी प्रतिभागियों को प्रधानाचार्य द्वारा पुरस्कृत किया गया। के0जी0 कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा एक रेट्रो साँग की प्रस्तुति दी गई प्रस्तुति मनमोहक थीं कक्षा 2 के विद्यार्थियों द्वारा एक भावनात्मक प्रहसन ’बागबान’ की सुंदर प्रस्तुति दी गई। इसमें दो परिवारांे के मध्यम से वर्तमान समाज की दशा को मंचित किया गया। यह वृद्वाश्रम व बागबान के माध्यम से प्रस्तुति थी। कक्षा 1 के विद्यार्थियों ने दादा-दादी का घर शीर्षक से एक विता प्रस्तुत की कविता वाचन ने सभी के दिलों को जीत लिया।
गेम तृतीय ताल से ताल मिला रश्मि, प्रिया राना और रेनुका साह के निर्देशन में हुआ। कार्यक्रम की प्रस्तुति मनमोहक रही।
कक्षा 3 व 4 के विद्यार्थियों द्वारा एक थीम सॉग …… ऊँ नमः शिवाय शानदार प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम के समस्त प्रतिभागी मृग छाला जैसी ड्रेस पहने त्रिपुंड लगाए, गले में रूद्राक्ष की माला डाले, जूड़े में रूद्राक्ष की माला बॉधे, एक ऐसे वातावरण की प्रस्तुति कर रहे थे, जहाँ सब शिवमय लग रहा था। ऊँ नमः शिवाय पर बच्चों के नृत्य में शिव आराधना की शानदार प्रस्तुति थी। यह सांस्कृतिक कार्यक्रम अपने आप में अनूठा था।
ग्रैन्ड फिनाले में समस्त कार्यक्रम के प्रतिभागियों ने एक शानदार प्रस्तुति दी। मंच की भव्यता कार्यँम की सुंदरता में चार चाँद लगा रही थी। सभी मंच पर थिरकने लगे।
एक चतुर नार करके सिंगार’ की प्रस्तुति अति सुंदर थी। सभी ने कातल ध्वनि से कार्यक्रम की सराहना की।
विद्यालय की निदेशिका श्रीमती नंदिता अग्रवाल ने कहा कि दादा-दादी और नाना-नानी का आगमन हमारे लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने किस प्रकार हमारे जीवन का सुधार व नई दिशा दी। उन्होंने सभी प्रतिभागियों व शिक्षक शिक्षिकाओं को धन्यवाद दिया।
परंपरानुसार कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ। कार्यक्रम के सफल संचालन में, विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाओं एवं समस्त कर्मचारियों ने अपने नियत दायित्व को पूर्ण करके, अपना योगदान दिया। कला विभाग की श्रीमती रचना यादव, श्री मनोज सक्सेना व अंकिता सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा। मौसम में अचानक आए परिवर्तन के बावजूद भी ग्रैंड पेरेन्ट्ट की उपस्थिति शत-प्रतिशत रही। सभी ने कार्यक्रमों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। ग्रैंड पेरेन्ट्स के लिए ये यादगार लमहें थे, जब उन्होंने बच्चों के कौशल को देखा और अपना भी कौशल दिखाया। कार्यक्रम की विशेषता यह थी कि सभी कार्यक्रमों के गाने, धुने पुराने सदाबहार गानों पर आधारित थी, जिनका ग्रैंड पेरेन्ट्स ने भरपूर आनंद लिया।