आज दिनांक-25-10-2024 की सायं 06.00 बजे जिलाधिकारी कार्यालय बदायूँ में जिलाधिकारी महोदया की अध्यक्षता में आगामी त्योहारों के दृष्टिगत नगर में जाम से बचने, सुगम यातायात सुविधा उपलब्ध कराने, रोड़वेज बसों के रूट डायवर्जन के साथ साथ प्राईवेट बसों के रूट डायवर्जन तथा नगर में आटो ई-रिक्शा के लिए स्टैण्ड / पार्किंग स्थल को चिन्हित करने इत्यादि विषयों पर बैठक हुई। बैठक में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), सिटी मजिस्ट्रेट, क्षेत्राधिकारी नगर, सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक बदायूँ, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) तथा यातायात निरीक्षक बदायूँ ने भाग लिया। बैठक में जिलाधिकारी महोदय द्वारा बसों के रूट डायवर्जन के सम्बन्ध में दिनांक-29-10-2024 को होने वाली जनपदीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में निर्णय लेने की बात कही गई। इसके अतिरिक्त नगर मजिस्ट्रेट को आटो ई-रिक्शा के पार्किंग स्थल चिन्हित करने के निर्देश दिये गये। पार्किंग स्थल चिन्हांकन हेतु नगर मजिस्ट्रेट के साथ सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) तथा यातायात निरीक्षक बदायूँ को भी जिलाधिकारी द्वारा जाने के निर्देश दिये गये।