*।*************///*
बदायूं 25 अक्टूबर । उझानी के एक आलू व्यापारी का हापुड़ में अच्छी किस्म का सस्ता आलू बीज मिलने की बात कहकर एक रिश्तेदार ने बुलाया। और बाद में उन्हें बंधक बनाकर पांच लाख रुपये की फिरौती मांगी। कोतवाली पुलिस ने हापुड़ जाकर व्यापारी को मुक्त कराया और एक बदमाश को कार सहित पकड़ लिया जबकि तीन भाग गए।
पुलिस के मुताबिक उझानी क्षेत्र के गांव जिरौलिया निवासी ओमप्रकाश और रोशननगर निवासी राजू आलू व्यापारी हैं। 20 अक्तूबर को ओमप्रकाश के एक रिश्तेदार ने उन्हें फोन करके कहा कि हापुड़ में अच्छी किस्म का आलू बिक रहा हैं। इसे आकर देख लो, अच्छा मुनाफा हो जाएगा। 21 अक्तूबर को ओमप्रकाश व राजू 90 हजार रुपये लेकर हापुड़ पहुंच गए। आरोप है कि यहां पहुंचने पर अक्षय और उसके साथ मौजूद बदमाशों ने दोनों को बंधक बना लिया। 22 अक्तूबर को बदमाशों ने ओमप्रकाश के मोबाइल से उसके बेटे केतन पटेल से बात कराई तथा बीस लाख रुपये की फिरौती मांगी। बेटे ने हापुड पहुंच कर अपहरणकर्ताओं से बात कर सोदा पांच लाख में तय कर लिया। व पुलिस को जानकारी दी।
रात में ही कोतवाली पुलिस हापुड़ पहुंच गई और फिरौती की रकम पांच लाख देने की जगह पर पुलिस ने जाल बिछाया। बृहस्पतिवार को बदमाशों को हापुड़- मुरादाबाद हाईवे पर एक पुल के नीचे घेर लिया। इस दौरान पुलिस ने दोनों व्यापारियों को छुड़ाकर एक बदमाश को भी पकड़ लिया जबकि तीन बदमाश भाग गए। पकड़ा गया बदमाश हापुड़ का मोनू त्यागी है। पूछताछ में उसने फरार बदमाशों के नाम मोहित कुमार, अक्षय सिंह और कमल निवासी हापुड़ बताए। इनमें मोहित को सिपाही बताया जा रहा है जो जो हापुड़ में ही तैनात है। घटना के पर्दाफाश की जानकारी एसपी सिटी अमित किशोर श्रीवास्तव ने दी।
——————–* एसएसपी ब्रजेश कुमार सिंह का कहना है कि सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। पुलिस कर्मी के शामिल होने ना होने की जानकारी अन्य अपराधियों के पकड़े जाने के बाद होगी। ओर सख्त कार्रवाई की जाएगी कोई अपराध कर बच नहीं सकता।