नगर के आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय में मिशन शक्ति फेस 5 के अंतर्गत जिला नोडल अधिकारी डॉ ज्योति बिश्नोई के निर्देशन में महिला सशक्तिकरण एवं साइबर जागरूकता विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए सीओ सिटी संजीव कुमार ने कहा कि महिलाओं के बारे में सामाजिक सोच को परिवर्तित करने की जरूरत है । सामान्यतः लड़कियों और महिलाओं को यह सिखाया जाता है कि वह कमजोर हैं जिस दिन महिलाएं खुद को कमजोर मानने से इनकार कर देगी महिला सशक्तिकरण होने लगेगा। शिक्षा इस परिवर्तन का सबसे बड़ा माध्यम और हथियार है कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ नरेंद्र कुमार बत्रा ने छात्राओं को छेड़छाड़ आदि संबंधी कोई समस्या होने पर परिवार तथा अपने आसपास के लोगों को बताने के लिए प्रेरित किया । उप निरीक्षक पुलिस अनंत आमौरिया ने राज्य सरकार द्वारा महिलाओं के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी तथा महिला व पुलिस हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी । वाणिज्य विभाग प्रभारी डॉ पवन कुमार शर्मा ने छात्राओं को अधिक से अधिक शिक्षित होकर समर्थ बनने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम संचालक डॉ रवींद्र सिंह यादव ने छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रकार के साइबर खतरों तथा उनसे बचाव के बारे में बताया। छात्रों इशराक अहमद, निखिल सिंह चौहान, रामकुमार, छात्रा महिमा भारती, तमन्ना, समीक्षा, आदि द्वारा महिलाओं से संबंधित विभिन्न समस्याओं पर विचार प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में पुलिस स्टाफ सहित प्राध्यापक डॉ बबीता यादव डॉ सतीश कुमार यादव डॉ शशिप्रभा, डॉ सारिका शर्मा, डॉ हुकम सिंह, डॉ गौरव कुमार सिंह, डा जुनैद आलम, कार्यालय प्रभारी प्रमोद कुमार शर्मा, वीर बहादुर आदि ने सक्रिय योगदान प्रदान किया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
