7:22 am Saturday , 1 February 2025
BREAKING NEWS

ए0पी0एस0 इंटरनेशनल स्कूल, उझानी की बॉलीबॉल टीम ने जिला स्तरीय बॉलीबॉल प्रतियोगिता मंे प्रथम स्थान प्राप्त कर लहराया परचम।

जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर ए0पी0एस0 इंटरनेशनल स्कूल, उझानी की बॉलीबॉल टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपना परचम लहराया यह प्रतियोगिता 24.10.2024 दिन शुक्रवार को एच0पी0 इंटरनेशनल स्कूल बदायूँ मंे आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता मंे जिले के 9 विद्यालयों मेें ए0पी0एस0 इंटरनेशनल स्कूल, उझानी, एच0पी0 इंटरनेशनल स्कूल बदायूँ, टिथोनस इंटरनेशनल स्कूल बदायूँ, बाबा इंटरनेशनल स्कूल बिल्सी, बी0 आर0 बी0 मॉडल स्कूल बदायूँ, केन्द्रीय विद्यालय शेखूपूर, मदर एथेना स्कूल बदायूँ, महर्षि विद्या मंदिर बदायूँ और एस0डी0बी बिसौली की टीमों ने प्रतिभाग किया। ए0पी0एस0 इंटरनेशनल स्कूल, उझानी की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खेल का बेहतर प्रदर्शन करते हुए मदर एथेना की टीम को हराकर सेमी फाइनल में अपना स्थान बनाया। सेमी फाइनल में बी0 आर0 बी मॉडल स्कूल को हराकर फाइनल मंे प्रवेश किया। फाइनल मैच एच0पी0 इंटरनेशनल स्कूल व ए0पी0एस0 इंटरनेशनल स्कूल उझानी के मध्य हुआ, जिसमें ए0पी0एस इंटरनेशनल स्कूल ने एच0पी0 इंटरनेशनल स्कूल को 25-21 व 25-21 के अंतराल से दोनो सेटो में बढ़त बनाते हुए टूर्नामेन्ट को अपने नाम किया तथा प्रथम स्थान हासिल किया। मैच के समय विद्यालय के निदेशक श्री नीलांशु अग्रवाल व प्रधानाचार्य श्री रविन्द्र भट्ट उपस्थित थे, उन्होने विद्यार्थियों के शानदार प्रदर्शन की भूरि-भूरि प्रशंसा की। विद्यालय के प्रबंध तंत्र ने टीम की सफलता पर उन्हें बधाई दी गई तथा इसी प्रकार प्रदर्शन करते रहने की सलाह दी। यह प्रतियोगिता विद्यालय के खेल प्रशिक्षक श्री लवनीश साह व मो0 नकी अहमद के निर्देशन में हुई।
आज विद्यालय के क्रीड़ा स्थल पर प्रधानाचार्य द्वारा समस्त टीम को मैडल, प्रमाणपत्र तथा कप्तान को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उन्होनें विद्यालय के प्रबंधतंत्र की प्रशंसा करते हुए कि उनके सहयोग से ही विद्यालय खेल-कूद में अग्रणी बना है।