भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ0प्र0 के निर्देशानुसार फोटो युक्त विधानसभा निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता दिनांक 01.01.2025 के अधार पर प्रारम्भ होने से पूर्व बी0एल0ओ0/सुपरवाइजर/ए0ई0आर0ओ को प्रशिक्षण दिये जाने हेतु मा0 आयोग द्वारा प्रशिक्षण दिये जाने के निर्देश दिये गय थे। जिसमें विधानसभा 115 बदायूँ व 116 शेखूपुर का प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक-23.10.2024 को समय 11:00 बजे से 3:30 बजे तक चला जिसमें उपजिलाधिकारी श्री मोहित कुमार, प्रभारी नगर मजिस्ट्रेट श्री प्रवर्धन शर्मा व तहसीलदार सदर तथा रजिस्टार कानूनगो निर्वाचन के द्वारा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान अधिक से अधिक 01.01.2025 को 18 बर्ष की आयू पूर्ण कर रहे अर्ह मतदाताओं के फार्म-6 भरने व जो मतदाता सूची में डवल,मृतक, शिफ्टेड मतदाता के फार्म-7 से विलोपन की कार्यवाही करने तथा मतदाता सूची में प्रदर्शित हो रही त्रुटियों को फार्म-8 से संशोधन की कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये तथा सभी बी0एल0ओ0 को BLO AAP से सभी प्रकार के फार्म भरने व रिपोर्ट लगाने के वारे में श्री रजनेश कुमार व रविकुमार सागर बी0आर0सी0 आपरेटर द्वारा अडिटोरियम के डायट परिसर में लगे प्रोजेक्टर के माध्यम से फार्म भरकर तथा रिपोर्ट लगाने का LIVE प्रशिक्षण दिया गया।
उक्त प्रशिक्षण के दौरान विधानसभा 115 बदायूँ में लगे बी0एल0ओ0 की कुल संख्या-395 है जिसमें से 60 बी0एल0ओ0 अनुपस्थित पाये गये तथा विधानसभा 116 शेखूपुर में लगे बी0एल0ओ0 की कुल संख्या-437 है जिसमें से 66 बी0एल0ओ0 प्रशिक्षण से अनुपस्थित पाये गये अनुपस्थित बी0एल0ओ0 के खिलाफ निर्वाचन आयोग की विविध धाराओं के तहत कार्यवाही की जा रही है।