> ।
> पुलिस शहीद स्मृति दिवस के अवसर पर एसएसपी बदायूं द्वारा कर्तव्य पथ पर अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीद जवानों को याद कर भावभीनी श्रृद्धांजली दी गई ।
आज दिनांक 21-10-2024 को पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन जनपद बदायूँ के शहीद स्मारक स्थल पर शहीद हुए पुलिसकर्मियों को स्मरण कर भावभीनी श्रृद्धांजली दी गई सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर कर्तव्य पथ पर शहीद हुए पुलिसकर्मियों को स्मरण कर श्रृद्धांजलि व पुष्पांजलि अर्पण किय़ा गया एवं गार्द द्वारा शोक शस्त्र एवं सलामी देकर मौन धारण किया गया उपस्थित अन्य समस्त अधि0/कर्म0गण द्वारा शहीद स्थल पर पुष्प चक्र अर्पित किये गये । शहीद हुए पुलिसकर्मियों के परिजनों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अवगत कराया गया प्रतिवर्ष 21 अक्टूबर को हमारे देश के प्रत्येक पुलिस बल द्वारा पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है पुलिस स्मृति दिवस अपने कर्तव्यपालन में संवेदनशीलता.समर्पण और बलिदान का अप्रतिम उदाहरण प्रस्तुत करने वाले पुलिस कर्मिको की स्मृति में आयोजित किया जाता है इस दिन हम उन वीर_शहीद_पुलिस_कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं जिन्होने राष्ट्र व समाज की रक्षा में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए प्राणों की आहुति दी है । कर्तव्य निर्वहन के दौरान राष्ट्र के लिए शहीद हुए पुलिस अधिकारियों और जवानों की याद में पुलिस शहीद दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर पुलिस लाइन में आज सुबह 8 बजे शहीदों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0बृजेश कुमार सिंह, श्री अमित किशोर श्रीवास्तव अपर पुलिस अधीक्षक नगर, श्री कृष्णकान्त सरोज अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, श्री शक्ति सिंह पुलिस उपाधीक्षक उझानी, श्री के0के0 तिवारी पुलिस उपाधीक्षक दातागंज, श्री संजीव कुमार पुलिस उपाधीक्षक नगर/पुलिस लाइन, श्री उमेश चन्द्र पुलिस उपाधीक्षक बिल्सी एवं श्री सुमेर सिंह प्रतिसार निरीक्षक, श्री इन्द्रजीत सिंह प्रतिसार निरीक्षक बदायूँ व मौजूद अन्य अधीकारीगण/कर्मचारीगण द्वारा श्रृद्धा-सुमन अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की व उनके सम्मान में दो मिनट का मौन धारण किया।