कुंवर गांव संवाददाता
कुंवर गांव । पुलिस का मिशन शक्ति अभियान लगातार जारी है जहां हर रोज गांवों में जाकर पुलिस द्वारा महिलाओं को सुरक्षा का भरोसा दिलाया जा रहा है ।
रविवार को कुंवर गांव थाने के एसआई लोकेंद्र सिंह व महिला कांस्टेबल रुचि द्वारा कस्बे के वार्ड नंबर 4 में पहुंचकर सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी और आत्मरक्षा को जागरुक किया। बताया पुलिस हमेशा उनके साथ है किसी कीमत पर उत्पीड़न न सहे वहीं थाने की गाड़ी द्वतीय मोबाइल पर दोनों तरफ मिशन शक्ति अभियान का बैनर लगाए गए ।
रिपोर्ट अनुज रस्तोगी कुंवर गांव