*फैजगंज बैहटा पुलिस द्वारा किया गया सराहनीय कार्य, हत्या के मुकदमे मे अभियुक्त को 72 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार कर घटना का सफल अनावरण ।*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल पर्यवेक्षण में एंव क्षेत्राधिकारी बिसौली के नेतृत्व में थाना फैजगंज बैहटा बदायूँ पर दिनांक 16.10.2024 को वादी मुकदमा विजयपाल पुत्र गुलजारी निवासी ग्राम नानपुर थाना कुन्दरकी जनपद मुरादाबाद की दाखिला तहरीर पर थाना फै0बैहटा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 329/2024 धारा 103(1),238 बी.एन.एस. मे नामित अभियुक्त चौखेलाल पुत्र बाबूराम व पान सिंह पुत्र कृष्णपाल निवासीगण ग्राम बसौमी थाना फैजगंज बेहटा बदायूँ को हत्या में प्रयुक्त फावड़े के साथ ग्राम बसौमी को जाने वाले अल्हेपुर चौराहे से गिरफ्तार किया गया ।
*घटना का विवरण*
अभियुक्त द्वारा अपने घर में दिनांक 13.10.2024 की रात्री को मृतक आकाश पुत्र गुलजारी नि0ग्राम नानपुर थाना कुन्दरकी जनपद मुरादबाद को शराब पिलाकर गमछा से गला दबाकर हत्या कर दी गयी तथा शव को घूर में फावड़े से गड्डा खोद कर दबा दिया गया जिसका शव दिनांक 16.10.2024 को घूरे दबा हुआ बरामद किया गया। घटना का मुख्य कारण मृतक आकाश के अभियुक्त की चचेरी बहन से अवैध संबंध थे जिसके कारण आकाश की हत्या कर शव को घूरे में दबाया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः*
चौखेलाल पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम बसौमी थाना फैजगंज बैहटा बदायूँ
*बरामदगीः*
अभियुक्त की निशांदेही से एक अदद फावङा अभियुक्त पान सिंह के घर से बरामद जो शव को दबाने में प्रयोग किया गया ।
*अपराधिक इतिहास अभियुक्त चौखेलालः*
1.मु0अ0सं0 201/2001 धारा 376 भादवि0 थाना फै0बेहटा बदायूँ में मा0न्यायालय द्वारा 07 की सजा याफ्ता मा0न्यायालय से अपील पर छूटा हुआ था।
2. मु0अ0सं0 329/2024 धारा 103(1),238 बी.एन.एस. थाना फै0बेहटा बदायूँ
*गिरफ्तारी करने वाली टीम*
1.प्र0नि0 जवाहरलाला वर्मा
2.उ0नि0 मलखान सिंह
3. का01382 रोहित कुमार
4. का0 1645 आकाश चौधरी
5. का0 1004 विजय कुमार