9:39 pm Tuesday , 25 February 2025
BREAKING NEWS

अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा जनपद बुद्ध धम्म संस्कृति में सम्मिलित हो

20अक्तुवर 2024 बदायूँ ।। अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा जनपद बदायूँ के जिला महासचिव/वरिष्ठ जिला स्काउट /गाइड प्रशिक्षक व उपसचिव नन्दराम शाक्य, जिला अध्यक्ष/वरिष्ठ समाज सेवी नेत्रपाल सिंह कुशवाह , जनप्रिय अपने कार्य में निपुण शुभ चिंतक वरिष्ठ समाज सेवी संरक्षक विधि सलाहकार अधिवक्ता दिनेशकुमार मौर्य द्वारा ग्राम मझिया के विजय प्रताप सिंह, रामवीर सिंह ,रक्षपाल सिंह , हरिवचन सिंह को बुद्ध धम्म संस्कृति को संरक्षित एवं पुनर जीवित करने में सराहनीय सहयोग प्रदान करने के उपलक्ष में * सम्राट अशोक बुद्ध पर्यटन स्थल ग्राम मझिया के स्वागत द्वार पर चक्रवर्ती सम्राट अशोक के धम्म चक्र से युक्त पंचशील पट्टीका डाल कर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर नन्दराम शाक्य ने कहा कि मानव ही संस्कृति का निर्माता है और साथ ही संस्कृति मानव को मानव बनाती है । एडवोकेट दिनेशकुमार मौर्य ने कहा कि संस्कृति , मानव जीवन का एक अहम हिस्सा है, यह हमें जीवन का अर्थ और जीने का तरीका सिखाती है ।नेत्रपालसिंह कुशवाह ने कहा कि बदायूँ बुद्ध संस्कृति से जुड़ा है इसलिए बुद्ध धम्म संस्कृति प्रतीकों को स्थापित करने के लिए कार्य किये जाएंगे ताकि बदायूं जनपद बुद्ध धम्म संस्कृति में सम्मिलित हो ।