3:38 pm Friday , 2 May 2025
BREAKING NEWS

उझानी दिनदहाड़े किसान से बीस हजार रुपए व मोबाइल छीना

।****** उझानी बदांयू 19 अक्टूबर। नगर मे अपराधियों के इतने बुलंद होंसले है कि उन्हें पुलिस का कोई डर नहीं। आज कृषि उत्पादन मंडी से धान बेचकर शहर की तरफ आ रहे किसान की जेब से थप्पड़ मारकर बीस हजार रुपए व मोबाइल छीनकर युवक फरार हो गया। किसान शोर ही मचाता रह गया। कोतवाली क्षेत्र के गांव फुलासी निवासी किसान रामप्रकाश पुत्र रामस्वरूप आज मंडी में अपने धान बेचकर शहर की तरफ आ रहा था। मंडी समिति से निकलते ही एक युवक ने किसान के थप्पड़ मारकर जेब में रखे बीस हजार रुपए व मोबाइल लेकर रफूचक्कर है गया। किसान बेचारा पकड़ों पकड़ो का शोर ही मचाता रह गया। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को अज्ञात के खिलाफ तहरीर सोपी है। वही चोर की तलाश में पुलिस ने चीता मोबाइल की टीमें लगाई है। राजेश वार्ष्णेय एमके