8:27 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

उझानी सीएचसी पर डिलीवरी को प्राइवेट अस्पतालों के घूमते हैं दलाल, बीती रात सिक्योरिटी गार्ड ने एक को पकडा- चिकित्सा अधीक्षक ने चेतावनी देकर छोडा

।*********

।****** उझानी बदांयू 19 अक्टूबर। हाल ऐ उझानी सरकारी अस्पताल, स्वास्थ्य विभाग की कमियों के चलते झोलाछाप टाइप अस्पतालों के गुर्ग या कहें दलाल अस्पताल के चक्कर लगाते रहते हैं जबकि रात को तो अक्सर बाहर ही घूमते नजर आऐंगे। वह डिलीवरी को आई महिलाओं के परिजनों को अस्पताल में चिकित्सक ना होने, सही देखभाल, अच्छै चिकित्सकों से सुरक्षित डिलीवरी कराने का झांसा देकर एक दो मरीजों को ले ही जाते हैं। बीती रात अंकुर निवासी रायपुर को भी एक दलाल ने सुरक्षित प्रसव कराने को कहा, उसने ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा गार्ड को बताया तो उसने प्राईवेट अस्पताल के गुर्गे को पकड लिया। सूचना पर आऐ चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजकुमार गंगवार से उसने छोड़ने की गुजारिश की व मांफी मांगी कि आइंदा ऐसा नहीं करुंगा तो छोड दिया गया‌। इस बावत पूछने पर डॉ गंगवार ने माना कि हां गार्ड ने एक आदमी को पकडा था। जो प्राईवेट अस्पताल में गर्भवती महिला के परिजनों को ले चलने को बरगला रहा था। माफी मांगने व आइंदा ऐसा ना करने की चेतावनी देकर छोड दिया गया। आगे से कोई ऐसा करता मिला तो कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया जाऐगा।—————- राजेश वार्ष्णेय एमके