।*****—-** उझानी बदांयू 19 अक्टूबर। उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आज तड़के हंगामा हो गया गर्भवती महिला से डिलीवरी के नाम पर दो हजार रुपए लेने के बाद भी लापरवाही बरतने से कोख में ही नवजात की मौत का आरोप लगाते हुए परिजनों ने नर्स के खिलाफ कोतवाली पुलिस को तहरीर सोप कार्रवाई की मांग की है। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के गांव रायपुर निवासी अंकुर सिंह पुत्र सतेन्द्र सिंह अपनी पत्नी अंजलि को बीती शाम डिलीवरी वास्ते सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आऐ। अंकुर सिंह ने बताया कि ड्यूटी पर तैनात नर्स ने डिलीवरी के नाम पर पांच हजार रुपए की मांग की। लेट लतीफी के चलते अंजलि की हालत बिगड़ते देख अंकुर ने दो हजार रुपए दिए। तब जाकर नर्स ने अंजलि को एडमिट कर इलाज शुरू किया। अंकुर का आरोप है कि नर्स की देरी की वजह से उसके बच्चे ने मां की कोख में ही दम तोड दिया। नर्स ने बिना चिकित्सक के ही डिलीवरी को अंजाम दिया। गर्भस्थ शिशु की मौत से गुस्साए परिजनों ने हंगामा कर दिया। चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजकुमार गंगवार ने आरोपी नर्स पर विभागीय कार्रवाई करने का आश्वासन दिया तब जाकर परिजन मानें। पीड़ित अंकुर ने कोतवाली पुलिस को कार्यवाही की मांग करते हुए नर्स के खिलाफ नामजद तहरीर सोप दी है। वही चिकित्सा अधीक्षक का कहना है कि नर्स पर लगे आरोप की जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी गई है। सीएमओ स्तर से जांच कराकर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।———————- राजेश वार्ष्णेय एमके।