10:34 pm Sunday , 23 February 2025
BREAKING NEWS

झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से नव जात शिशु की मौत

झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से नव जात शिशु की मौत के मामले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिनावर के चिकित्सा अधीक्षक ने झोलाछाप डॉक्टर के क्लीनिक पर किया नोटिस चस्पा

बता दें की थाना विनावर कस्बा खास मे चल रहा अवैध क्लीनिक के यहां थाना क्षेत्र के गांव रैपुरा निवासी अमित कुमार ने थाने पर दी तहरीर मे अवगत कराया था कि कस्वा स्थित डाक्टर नेहा साहु के यहां अपनी पत्नी गर्भवती अनीता को प्रसव पीडा के दौरान इलाज कराने लाया था आरोप है प्रसव के दौरान उसकी पत्नी ने एक बच्ची को जन्म दिया था महिला डॉक्टरनी की लापरवाही के चलते बच्ची की मौत हो गई मामला पुलिस प्रशासन के पहुंचने के बाद शुक्रवार को प्रभारी अधीक्षक बिनावर डॉ नरेंद्र सिंह टीम के साथ महिला डॉक्टरनी के क्लीनिक पर पहुंचे तो उनके क्लीनिक बंद था चिकित्सा अधीक्षक ने क्लीनिक पर नोटिस चस्पा कर दिया उक्त संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सा अधीक्षक डॉ नरेंद्र सिंह ने बताया महिला डॉक्टरनी के क्लीनिक पर गए थे लेकिन क्लीनिक बंद था वहां नोटिस चस्पा कर दिया गया ।
रिपोर्ट अनुज रस्तोगी कुंवरगांव