7:35 am Thursday , 1 May 2025
BREAKING NEWS

पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड में आयोजित प्रथम अन्तर जनपदीय कबड्डी कलस्टर (महिला/पुरूष) कबड्डी, जिमनास्टिक, फेसिंग, एवं खो-खो प्रतियोगिता वर्ष 2024 का दूसरे दिन का परिणाम

दूसरे दिन रिजर्व पुलिस लाइन जनपद बदायूँ के ग्राउण्ड में प्रथम अन्तर जनपदीय कबड्डी कलस्टर (महिला/पुरूष) कबड्डी, जिमनास्टिक, फेसिंग, एवं खो-खो प्रतियोगिता वर्ष 2024 का आयोजन किया गया । जिसमें बरेली जोन के सभी 09 जनपदों द्वारा प्रतिभाग किया गया । प्रतियोगिता के दूसरे दिन कबड्डी कलस्टर प्रतियोगिता-2024 का कबड्डी एवं खो-खो प्रतियोगिता का मुकाबला खेला गया, जिसमे निर्णायक गणों के रूप में श्री अमित रिछारिया जिला क्रीड़ा अधिकारी, श्री दीपेश कुमार बेसिक शिक्षा पीटीआई, श्री रामदास यादव एन0आई0एस0 एवं श्री रामअवतार बेसिक शिक्षा पीटीआई का विशेष योगदान रहा । प्रतियोगिता के परिणाम निम्न प्रकार रहेः-
1- कबड्डी प्रतियोगिता(पुरूष) का प्रथम सेमीफाइनल मैच जनपद पीलीभीत एवं जनपद शाहजहॉपुर के मध्य खेला गया जिसमें जनपद पीलीभीत नें 36-03 से यह मुकाबला जीतकर फाइनल में प्रवेश किया ।
2- कबड्डी प्रतियोगिता(पुरूष) का द्वितीय सेमीफाइनल मैच जनपद बदायूँ एवं जनपद बिजनौर के मध्य खेला गया जिसमें जनपद बदायूँ नें 27-14 से यह मुकाबला जीतकर फाइनल में प्रवेश किया ।
3- कबड्डी प्रतियोगिता(महिला) का प्रथम सेमीफाइनल मैच जनपद बरेली एवं जनपद बिजनौर के मध्य खेला गया जिसमें जनपद बरेली नें 20-07 से यह मुकाबला जीतकर फाइनल में प्रवेश किया ।
4- कबड्डी प्रतियोगिता(महिला) का द्वितीय सेमीफाइनल मैच जनपद रामपुर एवं जनपद अमरोहा के मध्य खेला गया जिसमें जनपद अमरोहा नें 24-16 से यह मुकाबला जीतकर फाइनल में प्रवेश किया ।
5- कबड्डी प्रतियोगिता(महिला) का फाइलन मैच जनपद बरेली एवं जनपद अमरोहा के मध्य खेला गया जिसमें जनपद अमरोहा नें 30-13 से जनपद अमरोहा को हराकर यह मुकाबला जीता ।
6- खो-खो प्रतियोगिता(महिला) का प्रथम सेमीफाइनल मैच जनपद बदायूं एवं जनपद पीलीभीत के मध्य खेला गया जिसमें जनपद बदायूँ नें 04-02 से यह मुकाबला जीतकर फाइनल में प्रवेश किया ।
7- खो-खो प्रतियोगिता(महिला) का द्वितीय सेमीफाइनल मैच जनपद बरेली एवं जनपद अमरोहा के मध्य खेला गया जिसमें जनपद अमरोहा नें 02-01 से यह मुकाबला जीतकर फाइनल में प्रवेश किया ।
8- खो-खो प्रतियोगिता(महिला) का फाइनल मैच जनपद बदायूँ एवं जनपद अमरोहा के मध्य खेला गया जिसमें जनपद अमरोहा ने 11-07 से जनपद बदायूँ को हराकर यह मुकाबला जीता ।
9- खो-खो प्रतियोगिता(पुरूष) का प्रथम सेमीफाइनल मैच जनपद पीलीभीत एवं जनपद शाहजहॉपुर के मध्य खेला गया जिसमें जनपद पीलीभीत नें 11-05 से यह मुकाबला जीतकर फाइनल में प्रवेश किया ।
10- खो-खो प्रतियोगिता(पुरूष) का द्वितीय सेमीफाइनल मैच जनपद बदायूँ एवं जनपद रामपुर के मध्य खेला गया जिसमें जनपद बदायूँ नें 12-05 से यह मुकाबला जीतकर फाइनल में प्रवेश किया ।
11- जिमनास्टिक प्रतियोगिता(पुरूष) का फाइनल मैच जनपद बिजनौर एवं जनपद बदायूं के मध्य खेला गया जिसमें जनपद बदायूँ 31-11 से जनपद बिजनौर को हराकर यह मुकाबला जीता।