10:03 pm Tuesday , 25 February 2025
BREAKING NEWS

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विषेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान में दावें और आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि दिनांक 29 अक्टूबर, 2024 से 28 नवम्बर, 2024 तक

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विषेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान में दावें और आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि दिनांक 29 अक्टूबर, 2024 से 28 नवम्बर, 2024 तक है, इस अवधि में दिनांक-09 व 10 नवम्बर, 2024 तथा 23 व 24 नवम्बर, 2024 को विशेष अभियान तिथियां भी निर्धारित हैं। मतदाता सूची का अन्तिम प्रकाशन दिनांक-06.01.2025 को किया जायेगा। उपरोक्त के संबंध मंे जिला निर्वाचन अधिकारी विशेष संक्षित पुनरीक्षण अभियान में 18-19 आयु वर्ग के भावी मतदातााओं के नाम शत-प्रतिशत निर्वाचक नामावली में शामिल किये जाने के लिए तिथिवार 28 नवम्बर 2024 तक स्वीप प्लान प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया हैं। इस संबंध मंे डाॅ वैभव शर्मा, अपर जिलाधिकारी (वि./रा.), बदायूँ/उप जिला निर्वाचन अधिकारी, बदायूँ की अध्यक्षता में भावी मतदाताओं को मतदाता सूची में सम्मिलित करने हेतु स्वीप प्लान के अंतर्गत कलेक्ट्रेट कैम्पस में बैठक का आयोजन किया गया। डा0 वैभव शर्मा, ने बताया कि जनपद की प्रत्येक विधानसभा के लिए डेडीकेटेड के ए0ई0आर0ओ0/खण्ड विकास अधिकारी को पुनरीक्षण अभियान में शैक्षणिक संस्थाओं में स्वीप प्लान के आधार पर पुनरीक्षण से पूर्व की गतिविधियों व जागरूकता एवं प्रचार-प्रसार हेतु नामित किया जा चुका है वह जिला विद्यालय निरीक्षक बदायूॅ से समन्वय स्थापित करते हुए निर्धारित कार्ययोजना/स्वीप प्लान के अनुसार अपने विधानसभा क्षेत्र में पडने वाले शैक्षणिक संस्थानों के ईएलसी क्लब के साथ नियमित रूप से बैठक करेंगे और उन्हें पंजीकरण की प्रक्रिया व आवेदन दाखिल करने की समय सीमा के बारे में जागरूक करेंगे। इनके द्वारा शैक्षणिक संस्थाओं के इलेक्ट्रोरल क्लब के साथ ऐसी बैठको/पत्राचार के समय अर्ह भावी युवा मतदाताओं की ंसख्या का वास्तविक डाटा भी प्राप्त किया जायेगा तथा पात्र मतदाता व वर्तमान के गैप को भरने हेतु आवश्यक संख्या में पात्र मतदाताओं का पंजीकरण कराया जायेगा। जिले के प्रमुख संस्थानों में अलग-अलग तिथियां निर्धारित करके जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिलाधिकारी तथा अन्य जिला स्तरीय अधिकारी एक कार्यक्रम आयोजित कराकर पात्र मतदाताओं के रजिस्ट्रेशन करायें। इन कार्यक्रमों का स्वीप योजनान्तर्गत फोटो/वीडियो कवरेज कराया जाये तथा स्थानीय टीवी चैनलों एवं स्थानीय समाचार पत्रों/संस्करणों में इससे संबंधित कवरेज कराया जाये। उप जिला निर्वाचन अधिकारी, न बताया कि आयोग के निर्देशानुसार जनपद स्तर पर शैक्षणिक संस्थाओं में मतदाता साक्षरता क्लब ईएलसी गठित हैं। युवा मतदातााओं के शतप्रतिशत पंजीकरण हेतु शैक्षणित संस्थाओं में गठित ईएलसी को तत्काल क्रियाशील करते हुए उपरोक्त कार्यक्रम स्वीप प्लान बनाकर सम्पादित किये जायेगें तथा जिन शैक्षिक संस्थाओं में ईएलसी गठित नही है वहाॅ ईएलसी का गठन कर लिया जाये। ईएलसी के माध्यम से स्कूल कालेजों में युवा मतदाता विशेषकर 18-19 आयु वर्ग का शतप्रतिशत पंजीकरण सुनिश्चित कराया जाये। ईएलसी क्लब द्वारा तिथिवार शतप्रतिशत पंजीकरण हेतु जागरूकता कार्यक्रम स्कूल / कालेज / ग्राम /नगर पर विभिन्न गतिविधियां जैसे नुक्कड नाटक, स्लोगन, क्विज, निबन्ध, रंगोली आदि प्रतियोगिता तथा रैली, मैराथन इत्यादि कार्यक्रमों का आयोजन करके अर्ह युवाओं का पंजीकरण सुनिश्चित किया जाये। शैक्षिक संस्थाओं के अर्ह मतदाताओं को आॅनलाइन पोर्टल जैसे वोटर सर्विस पोर्टल, वीएचए आदि के माध्यम से मतदाता के रूप में पंजीकरण के लिए दावे उपलब्ध कराने के लिए प्रोत्साहित किया जाये। बेसिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत समस्त परिषदीय प्राथमिक /उच्च प्राथमिक/कम्पोजिट/सहायता प्राप्त/मान्यता प्राप्त विद्यालयों में आयोजित विद्यालय प्रबन्ध समिति की बैठक तथा भ्रमण के माध्यम से उपरोक्तानुसार भावी युवा मतदाताओ 18-19 आयु वर्ग के नाम निर्वाचक नामावलियों में शामिल किये जाने के संबंध में ग्राम/नगरवासियों के बीच व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाये तथा चिन्हित भावी युवा मतदाताओं की सूचना सम्बन्धित ग्राम के बीएलओ को अवश्य प्राप्त करायी जाये। स्वीप प्लान की बैठक में नम्रता सिंह, डिप्टी कलेक्टर, वीरेन्द्र कुमार सिंह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, डा0 नरेन्द्र बत्रा नोडल अधिकारी उच्च शिक्षा, डा0 मनवीर सिंह, प्रोफेसर एन0एम0एस0एम0 दास कालेज , गुलनवाज आलम प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर कालेज, अल्पना कुमार प्रधानाचार्या राजकीय कन्या इण्टर कालेज डा राजधन प्राचार्य राजकीय महिला डिग्री कालेज, बीना बहुगुणा, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी, सरवर अली सह0प्रभारी स्वीप, पंकज सक्सेना, कम्प्यूटर सहायक जिला निर्वाचन कार्यालय बदायूँ उपस्थित रहे