4:11 pm Friday , 2 May 2025
BREAKING NEWS

उझानी पोस्टआफिस में आधार कार्ड संशोधन को मारा-मारी- टोकन लेने को लगी भीड़ पर पुलिस ने डंडे फटकारें

।******** उझानी बदांयू 18 अक्टूबर। सरकार द्वारा आधार कार्ड संशोधन लोगों के लिए जंजाल बन गया है। पोस्टआफिस पर टोकन लेने को सुबह 6 बजे से डटी भीड़ को 4 घंटे लाइन में लगकर भले ही टोकन ना मिला हो, मगर पुलिस के डंडों से दो-चार जरूर होना पडा। स्टेशन रोड स्थित मुख्य डाकघर पर आज आधार कार्ड संशोधन को एक सप्ताह के टोकन बंटने थे। उसी को लेकर सुबह 6 बजे से लोगों की लाईन लग गई। जिससे स्टेशन रोड पर जाम जैसे हालात हो गये। चूंकि पोस्ट आफिस दूसरी मंजिल पर है तो झीने की सीढ़ियां चढकर लोगों को उपर जाना पडता है। भीड अधिक होने से डाक-कर्मियों को भी सीढ़ियों से ऊपर जाना मयस्सर नहीं हो पाता सूचना पर पहुंची पुलिस कर्मियों ने लोगों को समझाया ना मानने पर डंडे फटकारते हुए भीड को तितर-बितर किया। इससे काफी देर लोगों ने हंगामा किया। कुछ बुजुर्ग तो सीढ़ियों पर ही लेट गये। आधार कार्ड बनवाने को आई कुछ महिलाओं ने पुलिस की कार्रवाई का विरोध भी किया , मगर पुलिस कर्मियों के सामने उनकी एक ना चली। ————————- राजेश वार्ष्णेय एमके।