करवाचौथ विशेष ————————–उझानी बदांयू 18 अक्टूबर । पति की लंबी उम्र को लेकर महिलाएं इन दिनों नई साड़ी व कपड़ों की खरीदारी में जुटी हैं। करवा चौथ को लेकर बाजार सज गए हैं। बाजारों में मौजूद गुजराती लहंगे व सिल्क साड़ी की अधिक मांग है। महिलाओं को ये साड़ियां और लहंगे खूब भा रहे हैं। व्यापारियों की मानें तो हर दिन पांच से छह लहंगे बिक रहे हैं।
सुहागिनों का सबसे खास पर्व करवा चौथ 20 अक्तूबर को मनाया जाएगा। इसके लिए बाजार सज गए हैं। सिल्क की साड़ियां, लहंगा, लाचा और प्लाजो की खूब मांग है। बाजार में ग्राहकों की भीड़ देख दुकानदार भी खुश हैं। सिल्क की साड़ी 1500 रुपये से लेकर 10 हजार रुपये तक बिक रही है। नई नवेली दुल्हनें लहंगे पर जोर दे रही हैं। जबकि लहंगा तीन से 25 हजार रुपये में उपलब्ध हैं।
शापिंग सेंटर सिथ्ति सास बहू साडी सेन्टर के बीरेंद्र कुमार ने बताया कि पहले से ही सिल्क साड़ियों और अनारकली सूट का चलन था। इस पर डिजाइनरों ने अलग तरह के प्रयोग कर डिजाइनर साड़ियों और सूट को मार्केट में उतारा है। नवविवाहिता खास तौर पर लहंगा, बार्बी अनारकली और हैवी बेलवेट चोली सूट पसंद कर रही हैं। बताया कि सिल्क की साड़ियों सहित लहंगा व अनारकली सूट की ज्यादा मांग है। उम्मीद है कि त्योहार पर व्यापार अच्छा रहेगा। बताया कि बार्बी अनारकली सूट में हल्के और प्यारे डिजाइन हैं। जिसे पहनने पर नवविवाहितों को आकर्षक लुक मिलता है। वहीं कपड़ा व्यापारी पंकज वार्ष्णेय ने बताया कि सिल्क की साड़ी 1500 से 10 हजार रुपये तक की रेंज में उपलब्ध है। इसकी मांग ज्यादा है। उम्मीद है कि इस बार व्यापार अच्छा होगा।———————————-
*चूड़ियों संग खनकेंगे नक्काशीदार कंगन**********************
हर सुहागिन करवा चौथ पर चूड़ी भी जरूर खरीदती हैं। इस बार बाजार में नक्काशीदार कंगनों की धूम है। 50 से 300 रुपये जोड़ी में मिलने वाले ये कंगन खूब पसंद किए जा रहे हैं। महिलाएं लाल और महरून रंग के कंगन ज्यादा पसंद कर रही हैं। चूड़ी विक्रेता शेखर गुप्ता ने बताया कि करवा चौथ पर बाजार काफी सुधरा है। महिलाएं खूब खरीदारी कर रहीं हैं। करवा चौथ तक चूड़ियों की खूब बिक्री होगी।
——————————
*श्रृंगार के लिए ब्रांडेड सामान की मांग************
श्रृंगार के सामान को लेकर महिलाओं में ब्रांड प्रेम झलक रहा है। सिंदूर, बिंदी, लिपस्टिक, फेस क्रीम आदि सब ब्रांडेड खरीद रहीं हैं। विजय लेडीज कार्नर पर सौंदर्य प्रसाधन की बिक्री करने वाले अन्नू वार्ष्णेय बताते हैं कि पहले महिलाएं ब्रांड पर ज्यादा जोर नहीं देती थी, लेकिन अब अलग-अलग तरह के ब्रांड उनकी पसंद बन गए हैं। महिलाएं दुकान पर आकर ब्रांडेड सामान की मांग कर रही हैं।
————————— राजेश वार्ष्णेय एमके।