9:30 pm Tuesday , 25 February 2025
BREAKING NEWS

इनफारमेशन टेक्नालाजी का प्रशिक्षण

इनफारमेशन टेक्नालाजी का प्रशिक्षण
बदायँू 17 अक्टूबर। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ने बताया कि जनपद के भूतपूर्व सैनिक के आश्रितों/दिवंगत सैनिकों की पत्नियों एवं उनके आश्रितों/शहीद वीर नारियों एवं उनके अश्रितों को जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी बदायूँ द्वारा सूचित किया जाता है उनके लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 में निदेशालय सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास उ0प्र0 लखनऊ द्वारा इनफारमेशन टेक्नालाजी प्रशिक्षण (480 घंटे) का कम्पूटर कोर्स, टैली प्रशिक्षण कोर्स (180 घंटे), एवं कम्पूटर फैशन डिजाइनिंग कोर्स (300 घंटे) निःशुल्क सरकार द्वारा कराये जाने का प्रावधान है। इच्छुक 12वीं (इण्टरमीडियट परीक्षा) पास अभ्यर्थी अपना प्रार्थना पत्र, एक फोटो, आधार कार्ड की प्रति, हाई स्कूल व 12वीं की मार्कशीट की छायाप्रति इस कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में अतिशीघ्र जमा करायें।