11:28 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

उझानी में डेंगू की दस्तक, सरकारी खाली तो प्राइवेट अस्पतालों में लगी मरीजों की कतार- मच्छरों का प्रकोप, नही हो रहा दवा का छिड़काव

।——————————- उझानी बदांयू 17 अक्टूबर। नगर में बढ़ते मच्छरों के आतंक के चलते डेंगू बुखार ने दस्तक दे दी है। नगर पालिका द्वारा मच्छर मारने को दवा का छिड़काव व फागिंग भी कुछ वीवीआईपी ऐरिया में होती है। वह भी प्रतिदिन नहीं होती। इससे नगर के कई मोहल्लों में डेंगू बुखार ने अपना डेरा जमा लिया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खाली हे वही प्राईवेट अस्पतालों में डेंगू मरीजों की लाईन लगी है। आज कुछ मरीजों को तो बेड नसीब ना हो सका तो बेंचों पर ही ड्रिप लगवानी पड़ीं। स्वास्थ्य विभाग डेंगू को मानने को तैयार नहीं। नगर के मोहल्ला साहूकारा, बाजार कलां, गद्दी टौला, गोतम पुरी, गंजशहीदा, नझियाई कश्यप बस्ती, आदि में घर-घर चारपाई पर बुखार के मरीज मिलेंगे। नगर पालिका कीटनाशक दवाओं व फागिंग भी कुछ वीआईपी इलाकों में कराती है वह भी रोज नहीं। उसी का परिणाम है कि मच्छरों की वजह से बीमारों की संख्या बढ रही है। आज साहूकारा व बाजार कलां के डेंगू मरीजों के तीमारदारों ने बताया कि सरकारी अस्पतालों में चिकित्सक ठीक से देखते तक नहीं, वही जांच की सुविधा भी मुहैया नहीं। मजबूर होकर प्राइवेट अस्पतालों में इलाज कराने को मजबूर है। आज कई प्राईवेट अस्पतालों को देखा तो कुछ मरीजों को बेड तक नहीं मिला बेंचों पर ही लेटकर ड्रिप लगवा रहे हैं। अगर नगर पालिका की लापरवाही व सरकारी अस्पताल की उदासीनता ऐसी ही रही तो वह दिन दूर नहीं, घर-घर में डेंगू बुखार के मरीज मिलने शुरू हो जाऐ। तब प्रसाशन व स्वास्थ्य विभाग को सिथ्ति कंट्रोल करना दुश्वार साबित हो।————————- राजेश वार्ष्णेय एमके।