कुंवर गांव
बिनावर। थाना बिनावर क्षेत्र में प्रसव के दौरान नवजात की मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। सूचना पर पुलिस पहुंच गई।पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। थाना क्षेत्र के गांव रैपुरा निवासी अमित गुप्ता की पत्नी अनीता को बुधवार शाम प्रसव पीड़ा हुई।
पति ने बिनावर के एक झोलाछाप के यहां भर्ती करा दिया। बताया जाता है कि झोलाछाप की लापरवाही के चलते प्रसव के दौरान नवजात की मौत हो गई।
इसके बाद परिजनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। सूचना पर पुलिस पहुंची तो झोलाछाप मौके से
भाग गया। पुलिस को तहरीर दी गई है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज की जा रही है।