हाइवे पर बाइक को रौंदा, दंपति समेत तीन घायल
बिल्सी। कछला-शाहबाद हाइवे पर स्थित गांव बैरमई बुजुर्ग के निकट एक कार ने बाइक को रौंद दिया। जिससे बाइक पर सवार दंपति समेत तीन लोग घायल हो गए। जिनका इलाज बरेली के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। जानकरी के मुताबिक चंदौसी निवासी गौरव मौर्य पुत्र इतवारी लाल, पत्नी गुंजन शाक्य एवं पुत्र कृंशाग के साथ मंगलवार की शाम नगर के मोहल्ला संख्या दो में अपनी बाइक से सुसराल को आए थे। कुछ देर बाद वह वापस चंदौसी को जा रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक हाइवे पर स्थित गांव बैरमई बुजुर्ग के पास पंहुची तभी सामने से तेज रफ्तार से आ रही कार ने उनकी बाइक को रौंद दिया। जिससे बाइक पर सवार तीनों लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। आनन-फानन में पुलिस ने नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उनकी प्राथमिक चिकित्सा के बाद बरेली के लिए रैफर कर दिया। जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।