11:18 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

राजकीय महाविद्यालय में बौद्धिक संपदा अधिकार विषय पर राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन 19 अक्टूबर को

राजकीय महाविद्यालय आवास विकास, बदायूं के भौतिक विज्ञान विभाग और IQAC सेल द्वारा राष्ट्रीय बौद्धिक सम्पदा जागरुकता अभियान के अन्तर्गत एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन 19 अक्टूबर को होने जा रहा है। बौद्धिक सम्पदा अधिकार के अनुरक्षण, पेटेंट और डिजाईन पर केन्द्रित यह कार्यशाला केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग एवम पेटेंट, डिजाइन और ट्रेडमार्क महानियंत्रक कार्यालय, भारत सरकार के सहयोग से सम्पन्न होगा।
यह जानकारी देते हुए प्राचार्य डॉक्टर नरेंद्र कुमार बत्रा ने बताया कि राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा जागरूकता मिशन (NIPAM) का उद्देश्य , उच्च शिक्षा के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों में नवाचार और रचनात्मकता की भावना विकसित करना है। इस मिशन के तहत, छात्रों को बौद्धिक संपदा और उसके अधिकारों के बारे में जागरूक किया जाता है। साथ ही, कॉलेज और विश्वविद्यालयों के छात्रों को अपने नवाचारों की रक्षा के लिए प्रेरित किया जाता है। उन्होंने बताया कि कार्यशाला दो सत्रों में ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों मोड में एक साथ होगी। ऑफलाइन मोड में राजकीय महाविद्यालय के सभागार में पहला सत्र 11 बजे से प्रारम्भ होगा जिसमें केवल विद्यार्थी भाग लेंगे। दूसरा सत्र 2:00 बजे से शिक्षकों के लिए आयोजित है।
कार्यशाला में अतिथि वक्ता एवम मुख्य प्रशिक्षक के रुप में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग के पेटेंट एवं डिजाइन परीक्षक यासिर अब्बास जैदी का आगमन हो रहा है ।
कार्यशाला समन्वयक संजीव राठौर ने ऑफलाइन प्रतिभागियों से निर्धारित समय से 30 मिनट पूर्व राजकीय महाविद्यालय के कांफ्रेंस हॉल में स्थान ग्रहण करने का आग्रह किया है।
वहीं ऑनलाइन भागीदारी के लिए, निर्धारित समय से 15 मिनट पहले वेबएक्स लिंक के माध्यम से कार्यशाला में शामिल होना है।
तकनीकी सत्र की अध्यक्षता डॉ श्रद्धा गुप्ता करेंगी। आयोजन समिति में डॉ रविन्द्र सिंह यादव और डॉ हुकुम सिंह को शामिल किया गया है।