।******-** उझानी बदांयू 15 अक्टूबर। कोतवाली क्षेत्र के गांव मुरावन नगला में एक ग्रामीण की झोलाछाप चिकित्सक के इंजेक्शन लगाने के कुछ देर बाद ही मौत हो गई परिजनों ने झोलाछाप पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया है। कार्यवाही के लिए पीएम रिपोर्ट का इंतजार है। जानकारी के अनुसार मुरावन नगला के तोताराम 50 को बुखार व खांसी के चलते पड़ोसी गांव बुटलादौलत के एक झोलाछाप से दवा दिलवाई। मृतक के पुत्र योगेश का कहना है कि इंजेक्शन लगाते ही पिताजी उल्टी होने लगी। फिर दूसरा इंजेक्शन लगाते ही हालत ज्यादा खराब हुई तो राजकीय मेडिकल कालेज ले गये जहां पहुंचने पर तोताराम ने दम तौड दिया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भेज दिया। इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आते ही मुकदमा पंजीकृत कर उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी। राजेश वार्ष्णेय एमक।