6:37 pm Tuesday , 25 February 2025
BREAKING NEWS

गाभियाई में जिला कृषि अधिकारी ने धान की फसल की कराई क्रॉप कटिंग

बदायूं तहसील के गांव गाभियाई में जिला कृषि अधिकारी ने धान की फसल की कराई क्रॉप कटिंग ।

बदायूं:- जिला कृषि अधिकारी श्री दुर्गेश कुमार सिंह जी ने ब्लॉक जगत के गांव गाभियाई के किसान के खेत में जाकर अपने सामने ही धान की फसल की क्रॉप कटिग कराई। इसके बाद उन्होंने धान की तौल कराई जिसका वजन 20.09 किलो ग्राम प्राप्त हुआ।
इस हिसाब से लगभग चार क्विटंल प्रति बीघा पैदार एवम लगभग 48 क्विंटल प्रति हेक्टेयर की पैदावार रहेगी।

क्रॉप कटिंग के प्रयोग के आधार पर जनपद में औसत उपज और उत्पादन के आंकड़े तैयार किए जाते हैं। जिससे जिले में हो रहे उत्पादन की सटीक जानकारी हासिल हो जाती है।क्रॉप कटिंग के प्रयोग से प्राप्त उत्पादन के आंकड़ों के आधार पर किसानों के फसल में होने वाले नुकसान का आकलन एवं फसल बीमा की क्षतिपूर्ति राशि निर्धारित की जाती है। इस मौके पर
राजस्व निरक्षक श्री राजाराम सिंह
लेखपाल:- निरंजन सिंह फसल बीमा से जिला समन्वयक: श्री धीरेंद्र दीक्षित, शैलेंद्र सिंह भी उपस्थित रहे