अकील अहमद खान की रिपोर्ट
बिसौली – शासन की मंशा के अनुरूप उच्च अधिकारियों के निर्देशन में सोमवार को बिसौली उप जिलाधिकारी राशि कृष्ण ने कानूनगो लेखपाल व संबंधित अधिकारियों के साथ बिसौली तहसील क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर मई पहुंच कर धान की फसल की क्रॉप कटिंग कराकर उत्पादन का जायजा लिया जिसकी रिपोर्ट बनाकर बदायूं डीएम व कृषि संबंधित अधिकारियों को भेजी गई इसी दौरान एसडीएम राशि कृष्ण ने कहा मौजूदा हाल में उपजाऊ खेतों में धान की फसल पककर तैयार हो चुकी है जिसकी वर्ग सेंटीमीटर के हिसाब से क्रॉप कटिंग कराकर धान की फसल के उत्पादन का जायजा लिया गया जिससे धान खरीद केंद्रों पर धान की फसल आवक की जांच की जा सके इस मौके पर बिसौली उपजिलाधिकारी राशि कृष्ण लेखपाल कानूनगो व अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे