5:17 am Monday , 27 January 2025
BREAKING NEWS

उझानी ट्यूबवेल की दीवार गिराने व मार-पीट में 7 पर रिपोर्ट दर्ज

****************//****//// उझानी बदांयू 14 अक्टूबर। कोतवाली क्षेत्र के गांव देवरमई पूर्वी निवासी सोहनपाल पुत्र लटूरी ने गांव के ही हरपाल, धर्मपाल,नोबत, द्ववार्की,रामपाल पुत्र कल्याण व मुनेश , अरविंद के खिलाफ अपने ट्यूबवेल की नवनिर्मित दो दीवारों को मारपीट कर गिराने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह ने जांच को सबइंस्पेक्टर संजय सिरोही को नियुक्त किया है।