8:40 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

उझानी पांच लाख व कार के लिए विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला, पांच पर रिपोर्ट दर्ज

******************* उझानी बदांयू 14 अक्टूबर। कोतवाली क्षेत्र के गांव पिपरौल पुख्ता निवासी नंदकिशोर साहू ने बेटी शशि की शादी अपनी सामर्थ्य अनुसार बदायूं के मोहल्ला कबूल पुरा निवासी सोनू साहू से की अब कार व पांच लाख की मांग को लेकर बेटी को मारपीट कर घर से निकाल दिया। शशि ने कोतवाली में दर्ज कराई दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट में पति सोनू साहू, सास द्रोपा, ससुर राधेश्याम,जेठ मोनू व जेठानी पिंकी पर दहेज के लिए पांच लाख रुपए व कार ना लाने पर मार-पीट कर घर से निकाल देने का मुकदमा पंजीकृत कराया है। इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह ने जांच सबइंस्पेक्टर योगराज सिंह को सैप दी है।