******************** उझानी बदांयू 14 अक्टूबर। कोतवाली क्षेत्र के गांव मिहोना निवासी दिनेश पुत्र श्री राम ने अपने दामाद महेन्द्र उर्फ कर्रु पुत्र सुभाष निवासी काकसी थाना जरीफनगर के खिलाफ कल घर पर आकर बेटी प्रमिला को मारपीट कर घायल करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। सबइंस्पेक्टर संजय सिरोही ने गांव जाकर जांच-पड़ताल की है।