7:08 pm Tuesday , 25 February 2025
BREAKING NEWS

वार्ड नम्बर 22मे एक पोल डम्पर द्वारा टक्कर मे टूट गया

आज नगर मे वार्ड नम्बर 22मे एक पोल डम्पर द्वारा टक्कर मे टूट गया जिससे वार्ड नम्बर 22…23…24…25…7…..16….18…की बिजली प्रभावित रही लेकिन नगर मे अपनी कार्यशैली से प्रसिद्ध अवर अभ्यंता श्री राकेश कुमार जी ने अपने बिजली कर्मचारियों के साथ अपनी मौजूदगी मे 3घंटे मे पोल ठीक कराकर लाइन चालू करा दी…. इस मौके पर बिजली व्यवस्था शरीफ ज़ादे ग्रुप के वाहिद राजपूत… अकमल.. जहांगीर… मासूम रज़ा.. ताईफ भाई.. रुबैद खान… मौजूद रहे…. नगर मे बिजली व्यवस्था ग्रुप और बिजली कर्मचारियों एवं लोकप्रिय JE. राकेश कुमार जी की प्रशंसा हो रही है