8:28 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

तलवार से जान लेवा हमला करने वाले अधेड युवक को पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर भेजा जेल

कुंवर गांव ।

लोगों के ऊपर तलवार से जान लेवा हमला करने वाले अधेड युवक को पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर भेजा जेल दिया है आपको बता दें कि कुंवरगांव कस्बे में बीती रात एक बजे कस्बा निवासी सोनपाल हांथ में तलवार लेकर घूम रहा था ।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार
पहले उसने कस्बे के तिरपौलिया के पास अपने घर में सो रहे पप्पू रस्तोगी पुत्र राजेंद्र पर हमला कर दिया जिससे उनके हांथ में गंभीर चोट आई ।जिसके बाद युवक कस्बे से सटे गांव औरंगाबाद खालसा पहुंच गया जहां अपने घर में सो रहे रामशंकर पुत्र श्यामविहारी उम्र 45 वर्ष व अनिल पुत्र राजपाल उम्र 8 वर्ष के ऊपर जान से मारने की नियत से तलवार से हमला कर दिया रामशंकर का जबड़ा कट गया और अनिल के सिर में तलवार लगी जहां रामशंकर की हालत गंभीर देखते हुए बरेली रैफर किया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है । बच्चे का बदायूं जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है युवक हमला करने के बाद नजदीक में बने मैंथा प्लांट में छुप गया ग्रामीणों ने रात में ही पुलिस को सूचना देकर युवक को पुलिस के हवाले कर दिया ।बताया जाता है कि थाने पास भी बीएसएनएल एक्सचेंज के पास यह युवक तलवार से बार करते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है ।
पुलिस ने शुक्रवार को युवक के खिलाफ बीएनएस की धारा 109 व 4/25 आर्म्स एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर तलवार बरामद करते हुए युवक को जेल भेज दिया।।
रिपोर्ट अनुज रस्तोगी कुंवर गांव