8:34 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

उझानी सडक पर खड़े युवक को तेज रफ्तार ट्रेक्टर ने किया घायल,चालक पर रिपोर्ट दर्ज


उझानी बदांयू 10 अक्टूबर। पतौरा निवासी श्याम लाल पुत्र गजराज को खेत से लोटते वक्त सडक पर खड़े परिचित से बात करना भारी पड गया। कादर चौक की तरफ से तेजगति से आ रहे ट्रैक्टर-ट्राली के चालक सुरेश निवासी पटपरागंज ने रोंद दिया। जिससे श्याम लाल के गंभीर चोटें आई। श्याम लाल के भाई महेश ने बताया कि राजकीय मेडिकल कालेज से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे सैफई रेफर कर दिया गया है। महेश की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने चालक सुरेश के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।