3:41 pm Tuesday , 25 February 2025
BREAKING NEWS

सुप्रसिद्ध भजन गायक हरीश मोयल 15 अक्टूबर को बदायूं में

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय माउंट आबू राजस्थान के बदायूं स्थित सेवा केंद्र द्वारा 15 अक्टूबर 2024 को प्रातः 7:30 बजे से 10:00 तक आयोजित कार्यक्रम “उलझनो से उत्साह कीओर” शिवानी दीदी के कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध भजन गायक हरीश मोयल भी मुंबई से आकर अपनी प्रस्तुति देंगे l कार्यक्रम में आने के लिए पंजीकरण अनिवार्य परंतु निशुल्क है l B-4 आवास विकास बदायूं सेवा केंद्र या सद्भभावना भवन पटिया वाली गली बदायूं निकट गांधी ग्राउंड पहुंचकर कोई भी भाई-बहन अपना पंजीकरण 12 अक्टूबर तक कर सकता हैl ब्रह्माकुमारी से जुड़े भाई बहनों से संपर्क कर क्यूआर कोड या लिंक के माध्यम से भी अपना पंजीकरण स्वयं कर सकते हैं l कार्यक्रम प्रवेश पास पंजीकरण संख्या दिखाकर किसी सेवा केंद्र से सुविधा अनुसार प्राप्त कर सकते हैं l यह जानकारी B-4 आवास विकास स्थित ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र की प्रभारी बीके अरुणा दीदी ने दी है l