8:34 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

मुजरिया खेत में लगे करेंट वाले तार की चपैट में आकर किसान सहित गोवंश की दर्दनाक मौत

।****** बदांयू 9 अक्टूबर। मुजरिया थाने के गांव तिगौडा में बीती रात खेत में पानी लगा रहे राजेन्द्र सिंह 45 की खेत में आवारा गोवंशीय पशुओं से फसल बचाने को लगे करेंट वाले तार की चपैट में आने से मौत हो गई। बताते हैं कि तार में पहले एक गाय फंस गई उसे बचाने के चक्कर में राजेन्द्र सहित गाय की भी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची मुजरिया थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया वहीं गाय को गड्ढा खुदवाकर दवा दिया।