3:38 pm Tuesday , 25 February 2025
BREAKING NEWS

प्रेमवती देवी महाविद्यालय नागर झूना के छात्रों ने सड़क सुरक्षा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत किया जागरूक

बदायूं।आज दीनाक 8/10/2024 को प्रेमवती देवी महाविद्यालय नागर झूना बिल्सी बदायूं में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा कार्यक्रम में छात्र– छात्राओं के माध्यम से बिल्सी वजीरगंज मार्ग पर आते जाते मोटरसाइकिल और स्कूटर चालकों को यातायात के नियमो को बताया।जिन्होंने हेलमेट नहीं पहने हुए थे या तीन सवारियों के साथ सफर कर रहे थे तथा मोटरसाइकिल चलाते समय मोबाइल प्रयोग नहीं करने के लिए जागरूक किया।उनसे कहा कि सुरक्षित चले औरों को चलने दें मंजिल पर पहुंचे।कार्यक्रम में उपस्थित छात्र छात्राओं में अंशिका राठौर,साक्षी चौहान,हुमा बी, फिजा अंसारी,सोनू यादव,चंद्रगुप्त,अतुल कुमार,राजकुमारी,सीता शर्मा,आदि ने भाग लिया,कार्यक्रम में नोडल अधिकारी राजेंद्र कुमार,प्राचार्य राहुल सिंह तथा अन्य शिक्षकगढ़ व प्रबंध ने विशेष सहयोग किया।