।******** उझानी बदांयू 8 अक्टूबर। कोतवाली क्षेत्र के गांव मिहौना निवासी श्यामा पत्नी यशेन्द्र राठौर ने अपने पति के खिलाफ कोतवाली पुलिस में मार-पीट करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा पंजीकृत कराया है। श्मामा ने आरोप लगाया है कि आठ साल हो गये शादी को पति रोजाना मारपीट करता है। जबक्षमन करता है घर से निकाल देता है। मजबूर होकर रिपोर्ट दर्ज कराई है।