******/ उझानी बदांयू 8 अक्टूबर। कोतवाली क्षेत्र के गांव अल्लापुर भोगी निवासी किसान ने बाइक की डिग्गी से भरे बाजार एक लाख रुपए गायब होने की अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। अल्लापुर भोगी निवासी किसान फूल मुहम्मद पुत्र वली मुहम्मद ने दर्ज कराई रिपोर्ट में लिखा है कि वह 5 अक्टूबर को नगर की भारतीय स्टेट बैंक की शाखा से अपने खाते से एक लाख रुपए निकाल कर लाया। रूपए, बेंक पासबुक,आधार कार्ड उसने थेले में रखकर डिग्गी में रख लिए। भल्ला मैंमिया मार्केट में फोन सही कराया , फिर स्टेशन रोड पर घड़ी सही कराई। आगे बढ़ने पर देखा कि डिग्गी से थैला गायब है। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। राजेश वार्ष्णेय एमके