10:30 am Friday , 31 January 2025
BREAKING NEWS

उझानी राम बारात पर नगर पालिका व पुलिस ने नहीं किया होमवर्क, सड़कों पर घूमते सांड दुकानों के आगे अतिक्रमण,ना हो जाए कोई बखेड़ा अतिक्रमण के चलते स्टेशन रोड पर लगा एक घंटे जाम


उझानी बदांयू 8 अक्टूबर। उझानी में आज भगवान् राम की बारात बाजारों से निकाली जाएगी। लगता है नगर पालिका परिषद व पुलिस विभाग ने कोई तैयारी नहीं की है। नगर की सड़कों पर आवारा गोवंश व सांडों की भरमार है। वही वेसे ही नगर के संकरे बाजारों से पुलिस ने अतिक्रमण हटवाया है। कहीं आवारा सांड व अतिक्रमण से कोई बखेड़ा ना हो जाए, इससे इंकार नहीं किया जा सकता। आज दुकानों के आगे लगे अतिक्रमण से नगर के सबसे चोड़े स्टेशन रोड पर भी एक घंटे जाम लग गया। वही कछला रोड पूर्णतया दुकानदारों के बाहर लगे सामान से पटा पडा है। ना नगर पालिका आवारा गोवंश व सांडों का इंतजाम कर पाई। ना ही पुलिस प्रशासन ने एक दिन को दुकानों के सामने से सामान हटाने की मुनादी कराई। नगर में राम बारात का अपना अलग ही क्रेज है, देहात क्षेत्र से हजारों महिला पुरुष राम जी की वरयात्रा देखने को हुजूम के रूप में इकट्ठा होते हैं। बारात का शोर-शराबा सुनकर कहीं सांड ना बिदक जाऐ। इसलिए अभी समय है प्रसाशन को हादसा ना हो इसलिए समय रहते व्यवस्थाएं दुरुस्त करनी चाहिए। ———————— राजेश वार्ष्णेय एमके।