3:44 pm Tuesday , 25 February 2025
BREAKING NEWS

बदायूं सहित यूपी में अवैध पटाखा कारोबार के खिलाफ चलेगा अभियान- अगर हादसा हुआ तो जिम्मेदारों पर होगी कार्रवाई

।————————–
बदांयू 8 अक्टूबर। बरेली के कल्याणपुर में अवैध पटाखा बनाने से विस्फोट के चलते डीजीपी प्रशांत कुमार ने यूपी में नौ अक्टूबर तक अभियान चलाने का निर्देश दिया है। निरीक्षण में सीओ, एसडीएम, इंस्पेक्टर व फायर सर्विस की संयुक्त टीम शामिल होगी। मुआयने में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित पुलिसकर्मियों और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

यूपी में अवैध पटाखा कारोबार के खिलाफ चलेगा अभियान, हादसा हुआ तो जिम्मेदारों पर होगी कार्रवाई।बरेली के कल्याणपुर में अवैध रूप से पटाखे बनाने के चलते हुए विस्फोट के मामले में डीजीपी प्रशांत कुमार ने अवैध पटाखा फैक्ट्रियों और गोदामों के खिलाफ नौ अक्टूबर तक अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। डीजीपी ने कहा है कि अगर अभियान के बाद अगर लापरवाही से कोई हादसा होता है तो उस इलाके के जिम्मेदार पुलिसकर्मियों व अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

डीजीपी ने अफसरों को निर्देश दिए हैं कि जिन फैक्ट्रियों को लाइसेंस दिया गया है, वहां सीओ, एसडीएम, इलाके के इंस्पेक्टर व फायर सर्विस की संयुक्त टीम जाकर निरीक्षण करे। निरीक्षण की विडियोग्राफी कराने और वरिष्ठ अफसरों द्वारा उसे क्रॉस चेक करने को भी कहा गया है, ताकि निरीक्षण के बाद भी कोई हादसा हो तो जिम्मेदारी व जवाबदेही तय की जा सके।

वही पटाखों के अवैध भंडारण और निर्माण की सूचनाओं के लिए एलआईयू अन्य खुफिया इकाइयों की मदद ली जाएगी। डीजीपी ने अफसरों से कहा है कि पटाखा बिक्री के स्थानों को आबादी से दूर रखा जाए।

डीजीपी ने कहा है कि अगर सारी जांच और निरीक्षण के बाद भी कोई हादसा होता है तो संबंधित चौकी प्रभारी, बीट प्रभारी, थाना प्रभारी और वरिष्ठ अधिकारियों का उत्तरदायित्व तय है। ———————— बदायूं में भी होता है पटाखों का बम्पर भंडारण।—-*——— पिछले वर्ष उझानी में एक गोदाम से लाखों की आतिशबाजी को एसओजी टीम ने पकडा था, मगर कार्रवाई के नाम पर सिफर, वही बिल्सी, बदायूं में भी पटाखों के बड़े कारोबारी हैं। जिनमें कई के गोदाम आबादी क्षेत्र में बने हुए हैं, देखते हे हादसे रोकने को अधिकारी किस पर कितनी कार्यवाही करते हैं। ———————— सुशील धींगडा।