भारत विकास परिषद शाखा गौरीशंकर, बदायूं द्वारा आज दिनांक 06.10.2024 को डायट स्थित ऑडिटोरियम,बदायूं में समूह गान प्रतियोगिता आयोजित की गई । जिसमें चार विद्यालयों की टीमों ने भाग लिया। भारत विकास परिषद की परंपरा के अनुसार कार्यक्रम के प्रारम्भ में भारत माता एवम सरस्वती माता के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर एवम पुष्प अर्पित किए गए
उसके पश्चात वन्दे मातरम एवम सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई । प्रतियोगिता के पहले चरण में सभी टीमों द्वारा हिंदी गीत गाए गए और उसके बाद द्वतीय चरण में संस्कृत भाषा में सभी टीमों द्वारा अपना अपना गीत प्रस्तुत किया गया। निर्णायक मंडल में श्रीमती निशा पाठक,श्रीमती दिव्यांशीशर्मा , सुश्री आयुषी शाक्य द्वारा टीमों की प्रतिभा के अनुसार काफ़ी मेहनत से विजेता टीमों का निर्णय किया गया। अंत में एच पी इंटरनेशनल स्कूल की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। परिषद द्वारा सभी टीमों के छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र एवम उपहार भेंट किए गए और विजित टीम को प्रमाणपत्र, उपहार तथा शील्ड देकर सम्मानित किया गया । सभाषद श्री अतुल अलंकार ने प्रतियोगी सभी टीमों को नकद राशि देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय श्री महेश चंद्र गुप्ता, नगर विधायक एवम विशेष अतिथि माननीय राजीव कुमार गुप्ता रहे। माननीय नगर विधायक जी ने अपने उद्बोधन में भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित समूह गान प्रतियोगिता की तारीफ़ करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से निश्चित ही बच्चों में भारतीय संस्कृति एवं संस्कार की भावना जाग्रत होती हैं। इस प्रकार के आयोजन समय समय पर होते रहने चाहिए। श्री राजीव गुप्ता द्वारा उपस्थिति लोगों को संबोधित किया तथा भाग लेने वाली टीमों का उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम में काफ़ी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे। भारत विकास परिषद की ओर से वीरेश वार्ष्णेय अध्यक्ष, अजय कुमार सक्सेना सचिव, मनीष सिंघल, मुकेश गुप्ता, रविंद्र उपाध्याय, विनीता सक्सेना, श्रीमती रचना शंखदार, संजय उपाध्याय, दीप्ति गुप्ता, रामौतार मिश्रा, कुमकुम वार्ष्णेय, डी के गुप्ता, हरी कृष्ण वर्मा, दिनेश शर्मा, आयुष भारद्वाज,सुनील गुप्ता, सौरभ रस्तोगी, राजेंद्र गुप्ता सहित सभी सदस्यों ने सपरिवार कार्यक्रम में सहभागिता की। प्रांतीय कार्यकरिणी की ओर से अनिल कुमार शर्मा ने और शाखा वजीरगंज की ओर से श नेमपाल सिंह ने भाग लिया।कार्यक्रम में शामिल सभी अतिथियों का अंग वस्त्र पहना कर स्वागत किया गया तथा उपहारस्वरुप धार्मिक पुस्तक राम चरित मानस द्वारा सम्मानित किया गया । अजय कुमार सक्सेना सचिव ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया गया तथा वर्ष में अब तक किए गए कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया । कार्यक्रम का संचालन डॉ शुभ्रा महेश्वरी द्वारा किया गया।
अजय कुमार सक्सेना, सचिव