कुंवर गांव संवाददाता
-शांतिकुंज हरिद्वार से चली ज्योति कलश यात्रा का होगा जिले में भव्य स्वागत
कुंवरगांव : गायत्री शक्तिपीठ पर त्रैमासिक जिला स्तरीय बैठक का आयोजन हुआ। 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ, ज्योति कलश यात्रा और आगामी कार्यक्रमों को लेकर तैयारी की गई।
गायत्री मंत्र के साथ बैठक का शुभारंभ हुआ। शांतिकुंज प्रतिनिधि गायत्री परिवार के जोन प्रभारी डीपी सिंह ने शांतिकुंज के कार्यक्रमों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि युवा प्रज्ञापुंज हैं। उनमें अथाह शक्ति होती है। हनुमान जी जैसे ऊंचे दर्जे के कार्य करें, अपना महत्व समझें और विश्वास करें कि आप संसार के महत्वपूर्ण व्यक्ति हैं। उन्होंने युवा में जोश भरते हुए कहा कि विषम परिस्थितियों में भी चुनौतियों को स्वीकारते हुए आगे बढ़ें।
जिला समन्वयक नरेंद्र पाल शर्मा ने कहा कि जिले में ज्ञानरथ, झोला पुस्तकालय, विभिन्न संस्कारों के अलावा गायत्री शक्तिपीठों पर साधनात्मक और रचनात्मक कार्यों के सत्र चलाए जाने की जानकारी दी। गायत्री शक्तिपीठ के मुख्य प्रबंधक ट्रस्टी अनिल राठौर ने गायत्री महायज्ञ की तैयारियों से अवगत कराया।
गायत्री शक्तिपीठ बदायूं के परिव्राजक सचिन देव, आओ गढ़ें संस्कारवान पीढ़ी की समंवयक संगीता रानी और ममता पाल ने गर्भोत्सव संस्कार की जानकारी दी। बच्चों को गर्भ से मिले संस्कारों से जीवन प्रखर बनता है। रामचंद्र प्रजापति ने स्वस्थ रहने के उपाय बताएं। बैठक में बिनावर क्षेत्र में होने जा रहे 24 कुड़ीय गायत्री महायज्ञ, शांतिकुंज हरिद्वार से निकली ज्योति कलश यात्रा के भव्य स्वागत, अखंड ज्योति, युग निर्माण योजना और प्रज्ञा अभियान के माध्यम से लोगों में नई चेतना का विस्तार करने आदि पर विमर्श किया गया। इस मौके पर गायत्री शक्तिपीठ बिसौली के सुखबीर सिंह, ललतेश कुमार, सुरेश चंद्र वार्ष्णेय, शेष माहेश्वरी, गंगा दयाल गुप्ता, रामलाल, सुरेश पाल सिंह, लल्लू सिंह, मुनेंद्र पाल सिंह, रामाधार सिंह, रजनेश उपाध्याय, ओमपाल, नरेंद्र पाल सिंह, धर्मेंद्र, भगवान सिंह, अजय उपाध्याय, शेर सिंह, अजीत कुमार सिंह, सोहनलाल, संजीव कुमार शर्मा आदि मौजूद रहे। सुरेंद्र नाथ शर्मा ने बैठक का संचालन किया।
रिपोर्टर अनुज रस्तोगी कुंवर गांव