5:20 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

नवरात्र पर्व – बाजार में कौडियों की डिजाइन की स्कर्ट,कुर्ती शरारा की अधिक मांग

।**********बदायूं 5 अक्टूबर।
नवरात्र पर्व को देखते हुए इस बार बाजारों में कौड़ियों की डिजाइन के स्कर्ट और कुर्ती के साथ शरारा की मांग अधिक है।
बदांयू में नवरात्र पर इस बार महिलाएं व युवतियां कौड़ियों की डिजाइन वाले स्कर्ट और कुर्ता, लाइट वेट के लहंगे, शरारा के साथ शॉर्ट कुर्ती, फ्लेयर प्लाजो पहनकर पंडालों में गरबा और डांडिया खेलेंगी।

शारदीय नवरात्र की पूर्व संध्या पर बृहस्पतिवार को देर रात तक पूजा से पहले गरबा खेलने के लिए रेडीमेड की दुकानों, मॉल में महिलाएं पारंपरिक कपड़े खरीदने के लिए पहुंची। महिलाओं ने गरबा के लिए लेटेस्ट डिजाइन के आउटफिट खरीदे।
फैशन डिजाइन आलिया ने बताया कि गरबा और डांडिया का चलन गुजरात में अधिक है। वहां, कौड़ियों की डिजाइन वाले आउटफिट युवतियां पहनती हैं। इसलिए शहर में भी उसी तरह के आउटफिट पसंद किए जा रहे हैं।————————————-* संपादक सुशील धींगडा।